Video: आदमी को महिला समझकर मस्जिद में बुरखा पहनने को कहा गया...देखें फिर क्या हुआ
Viral Video: मस्जिद की एक महिला गार्ड एक आदमी को मस्जिद में घुसने से मना करती है. शख्स के बाल बढ़े हैं, इसलिए महिला गार्ड को वो बोलता है कि मैं आदमी हूं और मुझे यह लबादा औढ़ने की जरूरत नहीं है
Trending News: रमजान का पाक महीना खत्म होने को है. एक वीडियो मलेशिया की मस्जिद का वायरल हो रहा है, जिसे लेकर काफी विवाद हो रहा है. मस्जिद की एक महिला गार्ड एक शख्स को लबादा औढ़ने को कह रही है. शख्स कहता है कि मैं एक आदमी हूं और मुझे बालों को कवर करना जरूरी नहीं है.
Makluman
— Masjid Negara Malaysia (@masjidnegara) April 6, 2024
Link Aduanhttps://t.co/Ca1P9HQkSr pic.twitter.com/HyKVHc1pnj
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कि मलेशिया का बताया जा रहा है, जिसमें मस्जिद की एक महिला गार्ड एक आदमी को मस्जिद में घुसने से मना करती है. शख्स के बाल बढ़े हैं, इसलिए महिला गार्ड को वो बोलता है कि मैं आदमी हूं और मुझे यह लबादा औढ़ने की जरूरत नहीं है. फिर भी महिला गार्ड उसे कहती है कि आप इसे नीचे जाकर औढ़ें, आप इसे खुले में नहीं औढ़ सकते. इसका वीडियो शख्स ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. जिस पर अब मलेशिया की मस्जिद ने उस शख्स से माफी मांगी है. और कहा है कि महिला गार्ड का व्यवहार अपनी ड्यूटी को लेकर ज्यादा ही संवेदनशील था.
देखें वीडियो
Pengurusan Masjid Negara hari ini membuat permohonan maaf terhadap seorang lelaki susulan video tular apabila dia diminta memakai tudung ketika memasuki masjid.
— Malaysia Gazette (@MalaysiaGazette) April 7, 2024
Menerusi hantaran di Facebook, pengurusan Masjid negara memaklumkan, video tersebut telah diulang siar dilaman soial… pic.twitter.com/iuUzcB3NcP
वीडियो को @MalaysiaGazette नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक करीब 80 हजार लोगों द्वारा देखा गया है. तो वहीं कई लोगों द्वारा लाइक किया गया है. यूजर्स इस पर अपने अपने कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...वह इसे कैसे पहनेगा वो तो एक आदमी है. एक और यूजर ने लिखा...इसमें महिला गार्ड की कोई गलती नहीं है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...बड़े बालों से कोई भी धोखा खा जाएगा.
यह भी पढ़ें: Video: जब पहली बार पायलट पोते ने दादा जी को प्लेन में बैठाया, मां की आंखों से निकले आंसू