Video: कभी देखा है मछली का ऐसा भरोसा... जैसे ही शख्स ने बुलाया, फौरन दौड़ी चली आई!
Viral Video: हाल ही में एक हैरतअंगेज वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें एक मछली को शख्स पर भरोसा करते देखा जा रहा है. वीडियो को देख यूजर्स के होश उड़ गए हैं.
Fish Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर कभी-कभी कुछ दिल जीत लेने वाले वीडियो (Amazing Video) सामने आ जाते हैं. जिन्हें देख कई बार यूजर्स को अपनी ही आंखों पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल हो जाता है. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक मछली (Fish) को शख्स पर भरोसा करते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स हैरत में पड़ गए हैं.
आमतौर पर कुछ लोगों को फिश टैंक में मछली पालते देखा जाता है. जो अक्सर उन्हें दाना डालते और उन्हें घंटों निहारते नजर आते हैं. फिलहाल इतनी केयर के बाद भी मछलियां किसी शख्स पर भरोसा नहीं कर पाती हैं. वह हमेशा किसी शख्स के पानी के पास आते ही उनसे दूर चली जाती हैं. वहीं वायरल हो रहा वीडियो इन सभी से बिल्कुल ही अलग दिख रहा है.
View this post on Instagram
वीडियो हुआ वायरल
वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया पर अमल थेनमपरम्बिल नाम के शख्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें एक शख्स घर के बाहर बने एक बड़े से टैंक के पास देखा जा रहा है. जो की टैंक में मौजूद मछली की और इशारा करते हुए अपने पास बुला रहा है. इसके बाद टैंक के अंदर मौजूद मछली शख्स की तरफ खिंची चली जाती है.
वीडियो देख यूजर्स दंग
वीडियो में शख्स मछली को अपने हाथों से छूते देखा जा सकता है. इसके साथ ही वह उस मछली को खाने के लिए गुडहल का फूल देता है. जिसे मछली झट से खा लेती है. शख्स पर इस तरह से भरोसा कर रही मछली का वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. वीडियो ने बड़ी तादाद में यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3 लाख ज्यादा लाइक्स और 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: लुंगी पहनकर बाइक पर चढ़ने लगा शराबी