Viral: यूपी के दो भाइयों का देसी जुगाड़! कार को बना दिया 'हेलीकॉप्टर', जब पुलिस की नजर पड़ी तो...
Viral News: यूपी के अंबेडकर नगर में दो भाइयों ने मिलकर अपनी वेगनआर कार को हेलिकॉप्टर बना डाला,जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी जब्त करके आगे की कार्यवाही शुरू की.
Trending News: यूपी के अंबेडकर नगर से एक अजीब और हैरत वाला मामला सामने आया है. यहां दो भाइयों ने शादी में बुकिंग के लिए अपनी कार को ही हेलिकोप्टर का रूप दे दिया जिससे कि वो इसकी शादियों में बुकिंग ले सकें और इससे पैसा कमा सकें. हालांकि पुलिस ने इससे पहले ही उनकी इस मॉडिफाई की गई कार को पकड़ कर सीज कर दिया.मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में बस अड्डे का है जहां दो भाइयों ने अपनी वेगनआर कार को हेलिकॉप्टर का रूप दे दिया. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला.
दरअसल, दो सगे भाई ईश्वरदीन और परमेश्वरदीन ने अपनी वेगनआर कार को हेलिकॉप्टर का लुक दे दिया, जिस पर बकायदा पंखा भी लगाया गया और पीछे से हेलिकॉप्टर की टेल भी हूबहू बनाई गई.मॉडिफाई करवाने के बाद दोनों भाई कार को जिला मुख्यालय पेंटिंग के लिए लेकर पहुंचे थे.जहां ट्रैफिक पुलिस की इन पर नजर पड़ गई जिसके पुलिस ने एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करके वाहन को सीज कर लिया.कार को मॉडिफाई करने के पीछे का कारण भाइयों ने बताया कि इस कार को हेलिकॉप्टर बना कर हम शादीयों में दुल्हा दुल्हन के लिए बुकिंग लेकर पैसा कमाना चाहते थे. हालांकि ऐसा होने से पहले ही पुलिस ने उनकी गाड़ी को जब्त कर लिया.
देखें फोटो
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांड्य ने बताया कि दोनों भाइयों ने कार को इस तरह से मॉडिफाई करने से पहले कोई परमिशन नहीं ली थी. दोनों भाई भीटी से अंबेडकर नगर इस कार के मॉडिफिकेशन को फाइनल टच देने पहुंचे थे.इसलिए एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही कर उचित जुर्माना करके वाहन को रिलीज कर दिया गया है,तथा भविष्य में इस कार को इस्तेमाल ना करने की हिदायत भी दोनों भाइयों को दी गई है.
यह भी पढ़ें: Video: ये कैसी पार्किंग, स्कूटी लेकर छत पर चढ़ गई दो लड़कियां! देखें मजेदार वीडियो