हमउम्र का पार्टनर होना बेहद ही नॉर्मल है. हम उम्र से पार्टनर का थोड़ा बड़ा होना भी नॉर्मल है. लेकिन क्या पार्टनर के बीच एक पीढ़ी का गैप होना नॉर्मल है? लेकिन ऐसे कई केस देखने और सुनने को मिले हैं. जिसमें 40-50 साल बड़े पार्टनर से शादी कर रहे हैं. हाल ही में एक मामला अमेरिका से आया है जहां पर एक 26 साल के एक लड़के को 77 साल की बुजुर्ग से प्यार हो गया. दोनों ने शादी भी रचाई. हालांकि दोनों को अपने इस रिश्ते के कारण काफी ट्रोल का सामना करना पड़ा. लेकिन इस ट्रोलिंग से इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.


मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक इस कपल के बीच 53 साल के एज गैप है. अल्मेडा कहती हैं कि उन्हें अपनी रिलेशनशिप को लेकर कोई पछतावा नहीं है, क्योंकि हमारी लाइफ काफी अच्छे से चल रही है. गैरी की उम्र उस समय 17 वर्ष की थी, जबकि अल्मेडा 71 साल की थीं. इस पहली मुलाकात के बाद से गैरी और अल्मेडा के बीच बात होने लगी. दोनों के बीच दोस्ती गहरी होती चली गई ज्यादा समय लिए बिना ही इस कपल ने 15 दिन बाद शादी के बंधन में बंध गए.


इस कपल का कहना है कि उनकी ये बिल्कुल आसान नहीं था. कई लोगों ने उनका साथ नहीं दिया लेकिन जिन लोगों ने उनका साथ नहीं दिया. उन लोगों को उन्होंने छोड़ दिया. पिछले अक्टूबर में उन्होंने अपनी शादी की छठी सालगिरह भी मनाई. गैरी का कहना है कि उनकी शादीशुदा जिंदगी बहुत ही शानदार है. दोनों की केमेस्ट्री बहुत ही शानदार है. उनका कहना है कि हमे जीवन में वो करना चाहिए जिससे आप खुशी हो.


ये भी पढ़ें -


जिराफ को खाना खिलाना बच्चे को पड़ा भारी, माता-पिता ने मिलकर बचाई जान


जमी हुई डेट्रॉइट नदी में बर्फ के टुकड़े पर फंसा कुत्ता, जान हथेली पर रख पुलिस ने किया रेस्क्यू