Lottery Prize: क्लर्क के एक छोटे से सुझाव ने बदल दी किस्मत, अब हर साल मिलेंगे 18 लाख रुपये
Lottery Win: आपको बता दें कि ब्रूस जुडिकी ने बताया कि वह वेस्टलैंड में हंटर और वेन लिकर क्लर्क ने बात कर रहे थे. तभी बातों-बातों में क्लर्क ने उन्हें लॉटरी का टिकट खरीदने की सलाह दी.
Lottery of 25 Thousand Dollars Per Year: कभी-कभी हमारे जीवन में कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती है जिसकी कल्पना हमने सपने में भी नहीं की हो. ऐसा ही कुछ हुआ अमेरिका के ब्रूस जुडिकी के साथ. एक क्लर्क (Clerk Advice) के कारण उनका जीवन पूरी तरह से बदल गया. क्लर्क के सुझाव के कारण अब उन्हें आजीवन 25 हजार डॉलर यानी 18,74,127 रुपये (Jackpot Price) हर साल मिलेंगे.
अमेरिका के मिशिगन (Michigan) में 69 साल के बुजुर्ग व्यक्ति ब्रूस जुडिकी जो कभी भी कोई लॉटरी नहीं खेले, एक दिन एक स्टोर पर गए. वहां उन्होंने क्लर्क से कुछ बातचीत की. क्लर्क ने बातों ही बातों में जुडिकी से लॉटरी टिकट (Lottery Ticket) खरीदने को कहा. क्लर्क के इस सुझाव ने जुडिकी की जिंदगी ही बदल कर रख दी. स्टोर क्लर्क की सुझाव पर खरीदे गए उस टिकट की लॉटरी (Lottery Price) वह जीत गए और अब उन्हें हर साल 25 हजार डॉलर यानी 18,74,127 रुपये मिलेंगे.
आपको बता दें कि ब्रूस जुडिकी ने मिशिगन के लॉटरी अधिकारियों को बताया कि वह वेस्टलैंड में हंटर और वेन लिकर क्लर्क से बात कर रहे थे. तभी बातों-बातों में क्लर्क ने उन्हें लॉटरी का टिकट खरीदने की सलाह दी. उन्होंने आगे कहा कि वह नियमित रूप से पार्टी स्टोर जाते थे लेकिन, लॉटरी गेम उन्होंने कभी नहीं खेला. क्लर्क ने कहा कि आज तुम्हारा दिन बहुत अच्छा है. इसलिए तुम आज लॉटरी का टिकट खरीद लो. इसके बाद उन्होंने लॉटरी 31 अगस्त को टिकट खरीद लिया. उनका लॉटरी का टिकट लग गया. इसके बाद लॉटरी के नियमों के मुताबिक अब ब्रूस जुडिकी को आजीवन 25,000 डॉलर प्रति वर्ष मिलते रहेंगे.
ब्रूस जुडिकी ने आगे कहा कि जब स्टोर से उनके लॉटरी टिकट लगने का कॉल आया तो उन्हें लगा कि यह को गलतफहमी है. लेकिन, बाद में यह बात सच साबित होने पर उन्हें इस बात की बेहद खुशी हुई. कर्मचारी के द्वारा फोन करने पर उन्हें लगा कि कोई मजाक कर रहा है. लेकिन, बाद में पता चला कि यह बात बिल्कुल सच है. उन्हें इस बात पर विश्वास नहीं हुआ. उनका कहना है कि लॉटरी से मिलने वाले पैसों से अपने बिलों का भुगतान करेंगे और अपने परिवार की देखभाल करेंगे.
ये भी पढ़ेंगे-