Son unites with His Mother After 40 Years: अमेरिका (America) में एक बेहद हैरान और इमोशनल (Emotional Story) कर देने वाली घटना सामने आई है. जब एक बेटा अपनी बॉयलोजिकल मां (Biological Mother) से पूरे 40 साल के बाद मिला. दरअसल, इस व्यक्ति का नाम हॉटन में हुआ था. इस व्यक्ति के जन्म के बाद उसकी मां की आर्थिक स्थिति (Financial Condition) ठीक नहीं थी. इस कारण उसने अपने बच्चे को किसी दूसरी महिला को गोद दे दिया था. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक इस व्यक्ति को साल 1982 में पता चला कि वह जिसके साथ रहता है वह उसकी अपनी मां नहीं है. इसके बाद उसने अपनी बायोलॉजिकल मदर की खोज शुरू की. इसके साथ ही इस व्यक्ति के दत्तक पति उसकी इस खोज का समर्थन करते रहे.
इस तरह पता चला आपकी मां के बारे में
आपको बता दें कि जब वह 12 साल का हुआ तब उसने गोद लेने वाली एजेंसी को एक पत्र लिखा. इसमें बताया कि वह अपने बायोलॉजिकल मदर के बारे में जानना चाहता है. लेकिन, वहीं से कुछ पता नहीं चला. इसके कुछ सालों बाद उसे गोद लेने वाली एजेंसी से ही अपने माता का नाम पता चला की सालों तक DNA सैंपलिंग वेबसाइट के जरिए यह पता चला कि उसकी एक चचेरी बहन है. उसका नाम एलिसिया था. अपनी चचेरी बहन के बारे में पता चलने के बाद हॉटन को अपनी सगी मां के बारे में पता चला. उसे पता चला San Diego में रहती है और उसका नाम थॉमसेट कॉक्स (Thomasette Cox) है.
मिलने का पल था भावुक करने वाला
आपको बता दें कि हॉटन और थॉमसेट का DNA एक दूसरे से मैच कर गया है. जब दोनों एक दूसरे से मिले तो यह पल बेहद भावुक कर देने वाला था. दोनों के आंखों में एक दूसरे से मिलने की खुशी में आंसू था. परिवार के लोग भी इसे देखकर भावुक हो गए.
ये भी पढ़ें-
अजीबोगरीब! एक्सीडेंट के बाद कोमा में थी लड़की, होश में आने के बाद बोलने लगी अलग भाषा