Trending Video: होली का त्यौहार है. हर तरफ लोग होली की तैयारियों में लगे हुए हैं. होली पर कहते हैं कि इस दिन दुश्मन भी अपनी दुश्मनी भूलकर गले लग जाते हैं. ऐसे में खुशियां बांटने वाले लोगों के साथ इस त्यौहार पर कुछ लोग हुड़दंग भी मचाने से बाज नहीं आते. हर साल होली पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किया जाता है, और कहा जाता है कि इस वीडियो के बिना होली अधूरी है. वीडियो होली की हुड़दंग का है जिसमें होली की रिपोर्टिंग कर रहा एक रिपोर्टर हुड़दंग का शिकार हो जाता है. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है वीडियो में.


दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है एक रिपोर्टर जो कि होली वाले दिन होली को ग्राउंड पर जाकर कवर कर रहा है, तभी बाइक राइडर्स का एक ग्रुप वहां पहुंचता है और रिपोर्टर उनसे बात करने लगता है. जैसे ही एक एक करके बाइक वाले वहां से निकलते हैं एक शख्स रिपोर्टर के पैर छू कर उसे हैप्पी होली कहता है. इतने में शराब पिया हुआ एक शख्स तेज रफ्तार से अपनी बाइक लेकर आता है और रिपोर्टर को टक्कर मार देता है. जिससे रिपोर्टर और बाइक सवार दोनों नीचे गिर जाते हैं. रिपोर्टर को समझ नहीं आता कि उसके साथ ये हुआ क्या है. वीडियो पुराना है लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. अब लोग इस पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.


देखें वीडियो






वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 2 लाख 18 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. तो वहीं 4 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. लोग इस पर मजेदार कमेंट्स भी करते दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इस वीडियो के बिना होली अधूरी है. एक और यूजर ने लिखा....यह वीडियो कभी पुरानी नहीं हो सकती. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई के साथ तो मोय मोय हो गया.


यह भी पढ़ें: Video: मासूम बच्ची को मुंह में दबाकर ले जा रहा था भेड़िया, पिता की पड़ गई नजर,फिर जो हुआ...दिल दहला देगा वीडियो