लोग किसी भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करते हैं. तो उसमें सुरक्षा के पूरे इंतजाम होते हैं. और प्रशासन इसकी देखरेख करता है. फिर चाहे वह ट्रेन हो बस हो या और कोई पब्लिक ट्रांसपोर्ट. समय-समय पर उनकी क्वालिटी भी चेक की जाती है. कहीं इसमें कोई कमी तो नहीं आ गई. उसके बाद ही कोई भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट लोगों के लिए चलाया जाता है. लेकिन चेन्नई में प्रशासन की पोल खुल गई. जिसमें चलती बस से फ्लोर टूटने की वजह से एक महिला बस से नीचे गिर गई सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है . 


चलती बस का फर्श टूटा


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो चेन्नई का बताया जा रहा है. वीडियो में चेन्नई की एक सरकारी बस दिखाई दे रही है. बस के आसपास काफी भीड़ जमा है. थोड़ी देर बाद देखने के बाद माजरा समझ में आता है. दरअसल चेन्नई की बस का चलते वक्त पैसेंजर सीट के नीचे का फर्श टूट गया. इसके बाद जैसे ही महिला उतरने के लिए खड़ी हुई. वह सीधे सड़क पर जा गिरी. इसके तुरंत बाद महिला को इलाज के लिए ले जाएगा. गनीमत यह रही कि महिला यात्री को कोई गंभीर चोट नहीं आई. सोशल मीडिया पर या वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.   






प्रशासन ने जांच के दिए आदेश 


वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @BJP_Trends नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस हादसे को लेकर परिवहन प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं.  प्रशासन ने इस बात पर हैरानी जताई है कि कैसे बस स्टाफ को बस की इस खराब हालत का पता नहीं चला. तमिलनाडू बीजेपी के चीफ के अन्नामलाई ने भी इस हादसे को लेकर राज्य सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा 'इससे पता चलता है कि डीएमके की सरकार तमिलनाडु में किस तरह से कम कर रही है.'  


यह भी पढ़ें: Viral Mall Video: माॅल के चेंजिंग रूम में लड़के ने की ऐसी हरकत, वीडियो देखकर हंसी रोके नहीं रुकेगी