(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Viral: भीख मांगकर महीने के 8 लाख रुपये कमाता है यह भिखारी, तरीका जानकर नहीं होगा यकीन
Trending news चीन का यह भिखारी सिर्फ भीख मांगने की एक्टिंग करने भर से ही महीने के 8 लाख रूपए कमा लेता है. लोग इसके चाहरे के भाव और फटे हुए कपड़ें से खा जाते हैं धोखा.जानिए पूरी खबर
Viral beggar News: आपने बड़े बड़े उद्योगपतियों के बारे में सुना होगा. और अगर आपको यह कहा जाए कि कोई बिजनेसमैन महीने के लाखों रूपए कमा रहा है तो आपको इस पर कोई हैरत भी नहीं होगी. लेकिन अगर आपको पता लगे की कोई भिखारी महीने का 8 लाख कमाता है तो आप शायद चौंक जाएंगे. जी हां चीन में एक ऐसा भिखारी है जो महीने के 70000 युआन, करीब 8 लाख रूपए कमाता है. आइए आपको ले चलते हैं पूरी खबर की ओर.
दुनिया में लोग पैसा कमाने के लिए अलग अलग तरह की तरकीब का इस्तेमाल किया करते हैं. कोई बिजनेस करता है तो कोई जॉब करता है. लेकिन चीन का लू जिंगांग नाम का यह शख्स सिर्फ भीख मांग कर महीने के 8 लाख रूपए कमा लेता है. इसमें खास बात यह है कि यह शख्स कोई भिखारी है भी नहीं. बल्कि यह चीन का एक एक्टर है जो भीख मांगने की एक्टिंग करके ही 8 लाख रूपए तक कमा लेता है. दरअसल, अगर आप इस शख्स को देखेंगे तो आपको लगेगा कि यह कोई दुखियारा आदमी है जो जैसे तैसे भीख के पैसों से अपने घर का गुजारा कर रहा है. लेकिन यह शख्स भिखारी की एक्टिंग करने में माहिर है. और भीख मांगते वक्त यह अपने चेहरे के भावों को इस तरह बना लेता है कि देखने वालों को इस पर दया आ जाती है और वे अपने हिसाब से इसकी मदद करके चले जाते हैं. यही नहीं,यहां आने वाले पर्यटक इस शख्स को अच्छा अच्छा खाना भी खिलाते हैं.
ऐसे मांगता है भीख
गंदगी से सने अपने चेहरे और फटे गंदे कपड़े पहन कर यह शख्स घूमने आने वाले पर्यटकों को बेवकूफ बनाने में महारत रखता है और महीने के 70000 युआन करीब 8 लाख भारतीय रूपए कमा लेता है. टाइम डॉक्टर के अनुसार चीन में रहने वाले लोगों का औसतन वेतन करीब 29000 युआन है ( लगभग 3.33 लाख रूपए) इसलिए लोग इसे चीन का सबसे अमीर भिखारी भी बता रहे हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. क्योंकि यह शख्स भिखारी नहीं है बल्कि भीख मांगने की एक्टिंग कर रहा है. लू जिगांग का कहना है कि मुझे बिना ऑडिशन दिए एक्टिंग करने का मौका मिला है तो उन्होंने इस करियर को चुन लिया. लू ने बताया कि उन्हें एक्टिंग करना शुरू से पसंद भी था.