चीन अपनी अजीब हरकतों और कारनामों के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है. कोई भी हैरान करने वाली खबर अगर चर्चा में है तो इसके ज्यादा चांस होंगे कि वह चीन से है. चीन में इन दिनों हीट वेव चल रही है. जिस कारण कार फूल गई हैं. पिछले 80 दिनों से चल रही इस हीट वेव ने चीन में वो कर दिखाया है जो आज तक कोई मेडिकल साइंस नहीं कर पाई. जी हां, हीट वेव के चलते चीन की कारें प्रेगनेंट हो गई हैं.
प्रेगनेंट हुई कार
दरअसल, हीट वेव के चलते कार के ऊपर लगी प्रोटेक्टिव पेंट फिल्म ऐसी पिघली की उसकी धातु गर्मी की वजह से अपनी सतह से अलग होकर फूल गई. कार के बोनट, साइड और पीछे की डिक्की के ऊपर गुब्बारे जैसी आकृति उभर आई है जिसे देखकर लोग कार को प्रेग्नेंट कार पुकार रहे हैं. इस नजारे को देख हर कोई चौंक गया है. वीडियो को @TVidz5 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है.
असहनीय तामपान से हुआ ऐसा
आपको बता दें कि कारों पर लगी प्रोटेक्टिव फिल्म एक सीमा तक तापमान को सहन कर सकती है, अगर जरूरत से ज्यादा तापमान के घेरे में यह फिल्म आ जाए तो वह इसी तरह से फूल जाती है. सोशल मीडिया इस तरह की कई सारी वीडियो वायरल हो रही है. लोगों का कहना है कि न सिर्फ चीन की कारें प्रेगनेंट हुई हैं बल्कि जर्मनी की कारें भी प्रेगनेंट हो गई हैं. इसे लेकर लोग चीन के बाजार में नकली कार प्रोटेक्शन पेंट की भी चर्चा कर रहे हैं.
अब तक 2 लोगों की मौत
गौरतलब है कि चीन में इस समय खतरनाक लू चल रही है. इसके चलते चीन में 2 लोगों की मौत भी हो गई है. कई लोग घरों से बाहर नहीं आ रहे हैं तो की लोग बीमार पड़ चुके हैं. चीन के पूर्वी तट के पास आठ दिन से लगातार हीट वेव का कहर जारी है. यांग्त्जे नदी जिसे भारत में ब्रह्मपुत्र कहा जाता है उसमें पानी का लेवल तीन दिन से काफी कम है.
यूजर्स ने उड़ाई खिल्ली
वीडियो को @SputnikInt नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स कई तरह की बातें कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि चाइना का माल है, चार दिन से ज्यादा नहीं चलता. तो वहीं कई यूजर्स कारों के प्रेगनेंट होने पर खिल्ली उड़ा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: यूट्यूब से बच्चे सीख रहे थे बम बनाना, तभी अचानक से हो गया हादसा, देखें हादसे के बाद बच्चों की हालत