Watch: कश्मीर के गुलमर्ग में माइनस 14 डिग्री तापमान में शख्स ने गाया गाना, एक्सप्रेशन ने लूटा दिल
Trending News: सोशल मीडिया पर कश्मीर के गुलमर्ग से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक सिंगर को माइनस 14 डिग्री तापमान पर गाना गाते देखा जा रहा है.
Trending News In Hindi: कश्मीर का नाम आते ही लोगों को जहन में हसीन वादियों समेत बर्फ से ढकी पहाड़ियां दिखाई देने लगती हैं. इसके अलावा कश्मीर की डल झील के साथ ही यहां मिलने वाला केसर लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहता है. फिलहाल इन दिनों सोशल मीडिया पर कश्मीर से एक वीडियो तेजी से वायरल होता दिख रहा है, जिसे देख यूजर्स काफी ज्यादा रोमांचित होने के साथ ही बहुत खुश दिखाई दे रहे हैं.
दरअसल सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में एक कश्मीरी शख्स को हाड़ कंपा देने वाली ठंड में पूरी शिद्दत से गाना गाते देखा जा रहा है. जिसे देख सोशल मीडिया पर हर शख्स इस गाने को गुनगुनाने को मजबूर दिख रहा है. वहीं बड़ी संख्या में यूजर्स कश्मीर के इस युवा शख्स के टैलेंट का कायल होता दिख रहा है.
View this post on Instagram
तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में कश्मीरी शख्स को 'ये जिस्म है तो क्या' सॉन्ग को गाते देखा जा सकता है. जिसके बाद से ही यह गाना सभी की जुबान पर नशे की तरह चढ़ता दिख रहा है. फिलहाल इस वीडियो में खास बात यह भी है कि कश्मीर में इस वक्त ठंड अपने चरम पर है. वहीं गुलमर्ग में माइनस 14 डिग्री सेल्सियस तापमान पर यह शख्स गाना गाते दिखाई दे रहा है.
Trending: 11 फरवरी को धरती पर आ सकती है तबाही! NASA ने जारी की चेतावनी, जानें क्या है पूरा मामला
फिलहाल वीडियो को देखने से लग रहा है कि किसी प्रोग्राम के दौरान इस वीडियो को बनाया गया है. गाना गाता शख्स अपने एक्सप्रेशन और बेहतरीन गायन शैली से सभी को अपनी दीवाना बना रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को लाखों यूजर ने देख लिया है, जो कि उसकी सराहना करते दिख रहे हैं. कई यूजर का कहना है कि गाना गा रहे शख्स ने स्टेज पर आग लगा दी है. वहीं कई इस पर अपने एक्सप्रेशन इमोजी के रूप में कमेंट करते दिख रहे हैं.
यहां देखें पूरा वीडियोः
Watch: कलाकार की इस कलाकारी को सलाम, जमी हुई बर्फ में बनाया विशालकाय सांप, देखें ये वीडियो