Special Bus For Sleeping: आप में से कई लोगों को यात्रा के दौरान सोना बेहद पसंद होगा. इसलिए ट्रेन या बस से ट्रैवल करते वक्त आप सोते-सोते वक्त निकाल लेते होंगे. कई घर के शोर शराबे के कारण लोगों को ठीक से नींद नहीं आती है. अगर आपके घर में भी यह परेशानी रहती हैं तो ऐसे लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए कंपनी ने एक बेहद अनोखा उपाय ढूंढना है. एक ट्रैवल कंपनी ने एक बेहद अनोखी और शानदार बस सेवा शुरू कि है जिसमें आप चैन की नींद सो सकते (Bus For Sleeping) हैं. यह बस उन लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है घर पर ठीक से नींद नहीं आती है.


आप इस तरह की बस का नाम सुनकर ही चौक गए होंगे. लेकिन, यह बिल्कुल सच है. देखा जाए तो यात्रा के दौरान सोना बहुत कॉमन बात है. लेकिन, सोने के लिए बस में बैठकर ट्रैवल करना यह बात अनोखी है. बता दें कि यह बस हॉन्ग कॉन्ग (Hong Kong) की बस टूर कंपनी ऊलू ट्रैवल (Ulu Travel) कंपनी की है. यह बस आपको शहर के अलग-अलग हिस्से से लेकर करीब 47 किलोमीटर का चक्कर 5 घंटे का समय लगाती है. इसके बाद यात्री को जहां से बिठाया था उसी जगह छोड़ देती है.






बता दें कि इस अनोखी सोने वाली बस में अगर आप यात्रा करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए करीब 1000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक खर्च करने होंगे. इसके साथ ही इस बस में करीब 4 अलग-अलग तरह के क्लास दिए हुए हैं. इसका सबसे बेहतर क्लास है 'जीरो डेसिबल स्लीपिंग बिजनेस क्लास' जिसमें बिल्कुल शोर नहीं होता है. इसमें वीआईपी पैनोरमा केबिन बने हुए है. इसके अलावा यहां 'जीरो डेसिबल स्लीपिंग इकॉनमी क्लास' और 'एक्स्ट्रा लेगरूम' जैसे क्लास भी बने हुए हैं.


बस में मिलेगी यह सुविधा
आपको बता दें कि इस बस में आपको की तरह की सुविधाएं मिलेगी जैसे आंखों का मास्क (Eye Mask) और इयरप्लग (Earplugs) आदि. वहीं आप पहले से वीआईपी कैबिन बुक करा सकते हैं. लेकिन, बाकि सभी क्लास में पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर सीट मिलेगी. यह यात्रा  रेस्टोरेंट से शुरू होती है जहां आप भर पेट खाकर आराम से सो सकते हैं. वहीं बीच-बीच में आप खूबसूरत जगहों का भी मजा ले सकते हैं अगर आपको बस में नींद नहीं आ रही है. 


ये भी पढ़ें-


Viral Video: शख्स ने सड़क किनारे बनाया फायर मोमोज, वीडियो देखकर लोग बोले- 'कल सुबह पता चलेगा क्या है ये'


Mourning Jewellery: मुर्दों की हड्डियों से बनती है ज्वेलरी, अंगूठी से लेकर ब्रेसलेट तक खरीदने के लिए लगती है भीड़