Viral News of Unique Bull: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) में हर साल एक मेले का आयोजन किया जाता है. इस मेले को कृषि मेले (Krishi Mela 2021) के नाम से जाना जाता है. लेकिन, इस मेले से ज्यादा यहां आए एक सांड ज्यादा सुर्खियां में रहा. इस अनोखे सांड की मेले में 1 करोड़ रुपये तक की बोली लगी. इस सांड का नाम है 'कृष्णा'. इस सांड के मालिक का कहना है कि इसके सीमन (Semen) की मार्केट में काफी डिमांड है. इसके सीमन की एक डोज हजारों रुपये में बेची जाती है. यह सांड उस मेले का मुख्य आकर्षण केंद्र बना रहा और लोगों ने इसके साथ खूब सेल्फी खिंचवाई है.
वैसे तो बेंगलुरु का यह कृषि मेला हर साल अपनी खास चीजों के लिए सुर्खियों में रहता है लेकिन, इस साल यह एक सांड के कारण सुर्खियों में रहा है. इस अनोखे सांड की मेले में करीब 1 करोड़ रुपये की बोली लगी है. यह सांड हल्लीकर ब्रीड (Hallikar Breed) का सांड है. इसके सीमन का मार्केट में काफी डिमांड रहता है. इस नस्ल के जितने भी मवेशी होते हैं, वे ए2 प्रोटीन वाले दूध देते हैं. इस नस्ल की संख्या कम हो रही है इस कारण यह काफी डिमांड में रहता है. इस अनोखे सांड को खरीदने के लिए व्यापारियों ने 1 करोड़ रुपये तक की बोली लगा दी थी.
बता दें कि 'कृष्णा' सांड की उम्र अभी केवल 3 साल ही है. लेकिन, यह अपनी उम्र के सभी सांड से काफी आगे है. इसके मालिक बोरेगौड़ा का कहना है कि आमतौर पर इस नस्ल के सांड 2 लाख रुपये तक बिकते हैं लेकिन इसकी खासियत के कारण इसकी बेली 1 करोड़ रुपये तक चली गई है. अगर इस सांड की सही देखभाल की जाए तो यह 20 साल तक सही से जीवित रह सकता है. बता दें कि 'कृष्णा' का वजन 800 किलोग्राम है और इसकी लंबाई करीब 6 से 8 फीट तक पहुंच सकती है. चार दिन तक चलने वाले इस मेले में करीब लाखों लोग पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें-