13 साल के बच्चे की जिद के चलते मां बाप ने करवाई शादी, कम उम्र में बना दिया दुल्हा
13 साल के बच्चे की अपने मां बाप से अजीब सी जिद, कहा शादी नहीं करवाओगे तो पढ़ाई भी नहीं करूंगा.बच्चे की जिद के चलते मां बाप ने कर दिया अपने 13 साल के बच्चे का रिश्ता
![13 साल के बच्चे की जिद के चलते मां बाप ने करवाई शादी, कम उम्र में बना दिया दुल्हा in pakistan 13 years old boy got marriage after insist their parents for it got dulhan in teen age trending 13 साल के बच्चे की जिद के चलते मां बाप ने करवाई शादी, कम उम्र में बना दिया दुल्हा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/24/c27d8c5c095487a024675cd6d6ab800f1708754380986855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
शादी एक ऐसा ख्वाब होता है जिसे लड़का हो या लड़की हर कोई पूरा करना चाहता है. लेकिन शादी की सही उम्र क्या होनी चाहिए और शादी किस समय में करनी चाहिए ये दोनों ही चर्चा के विषय हैं. कई बच्चे मां बाप से यह भी जिद करते हैं कि उनकी शादी जल्दी करवा दी जाए और उन बच्चों की ऐसी डिमांड कई बार जायज भी होती है, लेकिन मां बाप एक उम्र के बाद कहीं जाकर अपने बच्चों की शादी करवाते हैं. लेकिन पाकिस्तान से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक बच्चे ने अपने पेरेंट्स से ऐसी जिद की कि उसके पेरेंटे्स को उसकी जिद के आगे घुटने टेकने पड़े. आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर.
यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram
पाकिस्तान में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक बच्चे ने अपने पेरेंट्स से अजीब सी जिद कर डाली और कहा कि जब तक उसकी शादी नहीं होगी तब तक वो पढ़ाई नहीं करेगा. reviewit.pk की एक रिपोर्ट की माने तो मां बाप इस 13 साल के बच्चे की शादी के लिए राजी हो गए और अब इस बच्चे की शादी भी होने जा रही है. हालांकि पाकिस्तान में शादी की उम्र जो तय की गई है वो लड़के के लिए 18 साल और लड़की के लिए 16 साल है. अब सवाल यह है कि पाकिस्तान के कानून के हिसाब से ये शादी वैध होगी या नहीं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
13 साल के दुल्हे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे Salaam pakistan नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है, इसमें देखा जा सकता है कि एक कम उम्र का कपल, दुल्हा दुल्हन के जोड़े में खड़ा हुआ है. दोनो बहुत खुश भी नजर आ रहे हैं. हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक यह वीडियो सगाई का बताया जा रहा है.वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया..."13 साल के कपल की शादी का वीडियो तेजी से वायरल है. आप इस पर क्या कहेंगे"
लोग दे रहे हैं अलग अलग प्रतिक्रियाएं
वायरल वीडियो में नजर आ रहे कपल पर लोग तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इस बच्चे को पहले पढ़ाई कर लेनी चाहिए थी तो वही एक और यूजर ने लिखा कि यह शादी किसी हराम रिश्ते से तो कम से कम अच्छी है, एक और यूजर ने लिखा मैं 30 साल का हूं और अभी तक सिंगल हूं. कुछ यूजर्स इसे फेमस होने के लिए बनावटी कंटेंट भी बता रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मरीज की नाक से डॉक्टर्स ने निकाले 150 जिंदा कीड़े, यहां जाने हैरान कर देने वाला पूरा मामला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)