सोशल मीडिया बड़ी ही अजीब जगह है. यहां कब किसी के साथ क्या हो जाए कोई नहीं जानता. कोई अच्छा करने की नीयत से भी कुछ काम करें तो उसका रिजल्ट कभी-कभी अच्छा नहीं आता. तो कोई  यूं ही कोई नाॅर्मल काम करने पर भी खूब वाह वाही ले जाता है. पाकिस्तान में एक लड़की के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. जहां लड़की ने एक बारात में जा रहे दूल्हे की कार का फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. उसके बाद लोग उसकी खिंचाई करने लगे. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला. 


लड़की ने पोस्ट में क्या लिखा?


सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट के लिए ट्रोल हो रही लड़की का नाम आएशा अली है. लड़की ने पाकिस्तान में जा रही एक बारात में सजी हुई ऑल्टो गाड़ी का फोटो खींचकर शेयर किया है. जिसमें लड़की ने इस बात का जिक्र किया है की शादी और बारातों में फालतू के दिखावे के लिए पैसे खर्च करने के बजाय आपके पास जितना बजट है उसमें ही कार्यक्रम करें.


तस्वीर शेयर करते हुए लड़की ने कैप्शन में लिखा है - 'यह कार कल रात मेरे सामने से गुजरी. मैंने इस कार में मौजूद परिवार से रुककर कार की तस्वीर लेने को कहा और उन्होंने मुझे तस्वीर लेने की इजाजत दे दी. कार ‘सुजुकी ऑल्टो' है और इसकी सजावट भी की गई है. मेरे ज्यादातर दोस्त और परिवार वाले ‘ऑल्टो' से जाने के बारे में सोच भी नहीं सकते, वो भी तब जब बात उनकी शादी की हो. फिर भी मैं आप लोगों के लिए यह तस्वीर शेयर कर रही हूं.'






लोग लड़की को सुनाने लगे


लड़की के सोशल मीडिया पर फोटो का पोस्ट करने के बाद लोग लड़की से कहने लगे यह सब करने की क्या जरूरत है. एक यूजर रे कमेंट करते हुए लिखा है 'गरीब.... यह 30 लाख की कर है.' एक और यूजर ने लड़की की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है 'जिसकी जितनी हैसियत है वो उतना करले, जिसकी नहीं है, उसे ज़बरदस्ती नही दिखाना चाहिए. इतनी सी बात है.'


यह भी पढ़ें: Video: मालिक ने नौकरी से निकाला तो कर्मचारी का चढ़ा पारा, लात घूंसों की कर दी बरसात. मन नहीं भरा तो कुर्सी फेंककर मारा