Trending News: सोशल मीडिया पर लगातार ऐसे वीडियो आते रहते हैं, जिनमें जंगली जानवरों को शिकार करते देखा जाता है. ऐसे वीडियो काफी रोमांचक होने के साथ ही डरावने और किसी भयानक सपने के सच होने जैसे हो सकते हैं. हाल ही में राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते देखा गया है. जिसमें एक अक्रामक बाघिन को कुत्ते का शिकार करते देखा गया है.
सोशल मीडिया पर कुत्ते का शिकार करती बड़ी बिल्ली का वीडियो वायरल हो रहा है. रणथंभौर नेशनल पार्क के यूट्यूब चैनल के अनुसार क्लिप में बाघिन सुल्ताना को राष्ट्रीय उद्यान के जोन 1 के अंदर एक कुत्ते का शिकार करते हुए देखा जा सकता है. वायरल हो रहे वीडियो की शुरुआत में एक कुत्ते को पर्यटकों की गाड़ी के आस-पास घूमते देखा जा सकता है. जिसके बाद अचानक से बिजली की तेजी से बाघिन सुल्ताना दाईं ओर से आती दिखाई देती है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघिन बड़ी ही आसानी से कुत्ते को अपना शिकार बनाती है और उसे पास की कुछ झाड़ियों में खींच ले जाती है. वीडियो में पर्यटकों को 'पकड़ लिया, पकड़ लिया, इसने कुत्ते को पकड़ लिया' कहते सुना जा सकता है. वीडियो देख सोशल मीडिया पर यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं. इसके अलावा वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है.
फिलहाल वीडियो को ट्विटर पर वन्यजीव संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष अनीश अंधेरिया ने शेयर करते हुए एक नए टॉपिक पर बहस छेड़ दी है. उनका कहना है कि कुत्ते का शिकार बाघ के लिए नुकसानदायक हो सकता है. उनका कहना है कि ऐसा करने से बाघ अपने लिए घातक बीमारी कैनाइन डिस्टेंपर को न्यौता दे रही है. उन्होंने कैनाइन डिस्टेंपर के प्रसार और अन्य बीमारियों के बारे में चिंता जताई है जो देश की बाघ आबादी के लिए आपदा का कारण बन सकती है.