दुनियाभर में कई ऐसे देश हैं, जहां इस समय खूब ठंड पड़ रही है. स्वीडन की सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर एल्विरा लुंडग्रेन ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसको देखकर समझ में आ रहा है कि स्वीडन में भी तापमान बहुत कम है. इंफ्लुएंसर एल्विरा लुंडग्रेन का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. 


वीडियो में ऐसा क्या ?


एल्विरा के इस वीडियो में आपने देखा होगा कि चारों तरफ बर्फ हैं. वीडियो में दिख रहा है कि एल्विरा टोपी नहीं पहनी हैं, जब वो गीले बालों को पीछे करने की कोशिश करती है, उनके बाल जम जाते हैं. इस दौरान वो बार-बार इसे ठीक करने की कोशिश करती हैं, लेकिन तापमान कम होने के कारण बाल पूरे तरीके से जम जाता है. 


वीडियो वायरल


एल्विरा ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया है, जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. ये वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है, इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है. एल्विरा ने कैप्शन में लिखा है कि तापमान -30°C पहुंच गया है और मुझे एक छोटी सा एक्सपेरीमेंट करना था. बता दें कि यह वीडियो उत्तरी स्वीडन का है. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि क्या आप बीमार नहीं पड़ी. एक दूसरे यूजर ने लिखा कि इतने ठंड में ये सिर्फ आप ही कर सकती हैं. इसके अलावा बहुत सारे यूजर्स ने कमेंट किया है. 






तापमान बहुत कम


जानकारी के लिए बता दें कि बीते बुधवार को स्वीडन का तापमान -43 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. स्वीडन में 1999 के बाद पहली बार जनवरी में ऐसा तापमान रिकॉर्ड किया गया है.


यह भी पढ़ें- ब्राजील की पहाड़ी पर एलियंस दिखने का दावा, महिला ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो