कुत्तों को इस दुनिया का सबसे वफादार जानवर माना जाता है जो बाकी जानवरों से अधिक समझदार और अपने मालिक के प्रति वफादार होते हैं. अक्सर कुत्तों की वफादारी और समझदारी से जुड़े हुए वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होते रहते हैं. यहां तक कि अपने मालिक की खातिर जान भी जोखिम में डालने से पीछे नही हटते हैं.
लेकिन क्या आपने कभी किसी कुत्ते को अपने मालिक के घर में चोरी करते हुए देखा है? जी हां... इसी से जुड़ा हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता अपने ही मालिक के घर में चोरी करता हुआ देखा गया है. ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक कुत्ता मौके की नजाकत को देखते हुए मालिक की गैरमौजूदगी में किचन से खाना चुराने के मकसद से कुर्सी को अपने दो पैरों से धकेलता हुआ किचन में लाता है और फिर उस पर खड़े होकर मजे से खाना खाने लगता है. तभी मालिक की नजर कुत्ते पर पड़ती है और इस करतूत को कैमरे में रिकॉर्ड करने लगता है.
कुत्ता खाने में इतना व्यस्त रहता है कि मालिक की तरफ उसका ध्यान ही नही जाता और उसको इस बात की जरा सी भनक भी नहीं लगती कि उसकी ये शरारत मालिक कैमरे में रिकॉर्ड कर रहा है. वो चुपचाप खाने में मस्त रहता है.
ट्विटर पर इस वीडियो को एक यूजर द्वारा साझा किया गया है. जिसको लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो पर अभी तक लाखों व्यूज आ चुके हैं और काफी लोगों ने लाइक किया है. कमेंट्स में यूजर्स के जरिए भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
ये भी पढ़ें –
एक तूफान ने लड़के को दिलाई 35 लाख की गाड़ी, 11 लाख कैश
53 साल छोटी लड़की से की इस नेता ने शादी, 417 अरब रुपए की संपत्ति में बंटवारे से बच्चों को आपत्ति