(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली की ठंड में मीम्स और जोक्स के जरिए कुछ इस तरह गर्माहट ले रहे हैं लोग, आप भी देखें
देश की राजधानी दिल्ली में लोग ठंड से परेशान हैं, लगातार टेंपरेचर गिर रहा है और ठंड बढ़ती जा रही है. पर सोशल मीडिया पर इसे लेकर जमकर मीम्स और जोक्स शेयर किए जा रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर दिल्ली की ठंड ट्रेड में है. तो अगर आप भी ठंड से जूझ रहे हैं तो इन मीम्स के जरिए गर्माहट पा सकते हैं.
दिल्ली इन दिनों भीषण ठंड की चपेट में है. दिल्ली में हाल ही में टेंपरेचर 4.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था, जो इस मौसम में अब तक का शहर का लोएस्ट टेंपरेचर था. हाईएस्ट टेंपरेचर भी नॉर्मल से चार डिग्री कम 18.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था. वेस्टर्न हिमालय से आने वाली बर्फीली हवाओं ने ठंड बढ़ा दी. लेकिन इस ठंड में भी नेटिजंस बाज नहीं आए और उन्होंने खुद को गर्म रखने का तरीका खोज निकाला.
हम बात कर रहे हैं उन लोगों की जिन्होंने दिल्ली की ठंड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस पर ट्रेंड करा दिया. ठंड को लेकर तरह तरह के जोक्स और मीम्स लगातार शेयर हो रहे हैं. नेटिजंस अपनी क्रिएटिविटी दिखाने में कोई कसर बाकी नहीं रख रहे.
लोग ये बताने कि कोशिश कर रहे हैं कि अचानक दिल्ली में बदले मौसम को किस करह से मैनेज कर रहे हैं. एक यूजर ने एक क्लिप के जरिए बताने की कोशिश की है कि इन दिनों उनकी हालत क्या है. क्लिप में कंबल के अंदर एक बिल्ली है जो सिर्फ इतना ही मुंह बाहर निकालती है कि उसकी नाक और आंखें दिखाई देती है.
ठंड का सितम झेल रहे एक यूजर ने लिखा कि ये कोल्ड वेब कोरोना वेब से तो जाहिर तौर पर अच्छी है. वहीं एक यूजर ने किसी हिल स्टेशन की बर्फीले रास्तों पर गाड़ी चलाने की वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ''ए ड्राइव ऑन डेल्ही रोड्स टूडे.''
Me right now:😂😂#DelhiWinters pic.twitter.com/6hfSQAvtiR
— Akanksha Pandey (@befikrpanchhi) December 15, 2020
A drive on Delhi roads today.#DelhiWinter pic.twitter.com/76cnvqSOvy
— Circuit 🏏 Expert (@Being_circuit) December 15, 2020
Massive cold wave in Delhi NCR. Still better than corona wave any day.
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) December 15, 2020
Never thought something like this would make me happy but I’m so glad it’s finally gotten cold enough to actually enjoy wearing a mask in Delhi. pic.twitter.com/rBbVN2sGd2
— Meera Sapra (@meerasapra) December 14, 2020
आईएमडी के मुताबिक अी दिल्ली में ठंड और बढ़ेगी. फिलहाल टेंपरेचर लगातार गिर रहा है और फॉग भी जबरजस्त है.