Video: ऐसे बनती है मार्केट में बिकने वाली खूबसूरत सी नेल पॉलिश...मेकिंग देख रह जाएंगे हैरान
Viral Video: वीडियो में नेलपॉलिश की मेकिंग बताई गई है.जिसमें दिखाया गया है कि कैसे पहले अलग अलग रंगों के कॉम्बिनेशन को मिलाया जाता है जिससे एक नया रगं तैयार होता है

Trending Video: क्या आपने कभी जानने की कोशिश की है कि नेल पॉलिश आखिर बनती कैसे है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें न्ल पॉलिश की मेकिंग दिखाई गई है. तो वायरल वीडियो के जरिए आज हम आपको बताएंगे नेल पॉलिश बनने की पूरी प्रक्रिया.
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में नेलपॉलिश की मेकिंग बताई गई है.जिसमें दिखाया गया है कि कैसे पहले अलग अलग रंगों के कॉम्बिनेशन को मिलाया जाता है जिससे एक नया रगं तैयार होता है, ऐसे ही अलग अलग रंगों को तैयार करके एक मशीन द्वारा दही की तरह उन्हें फेंटा जाता है.
फिर एक पैकेट से नेल पॉलिश की खूबसूरत बोतलें निकाल कर उनमें इसे भर कर बेचने के लिए मार्केट में बेचने के लिए रवाना कर दिया जाता है. नेल पॉलिश बनने की यह प्रक्रिया देख आपको भी पता लग जाएगा कि एक छोटी सी बोतल नेल पॉलिश बनाने के पीछे कितनी मेहनत लगती है.
देखें वीडियो
View this post on Instagram
लोगों के रिएक्शन्स
वीडियो को thefoodiehat नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 16.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 3 लाख 37 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. यूजर्स इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.एक यूजर ने लिखा...मैं इन्हें ग्लव्स डोनेट करना चाहता हूं. एक और यूजर ने लिखा...इसकी स्मेल बहुत ही गंदी होती है ये लोग कैसे काम कर रहे हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...बड़ा ही मेहनत वाला काम है.
यह भी पढ़ें: Video: मजे से खा रही थी आइसक्रीम, अचानक शख्स ने कर दिया ऐसा प्रैंक, डर से कांपी महिला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

