Video: 3,4 या 5 नहीं... एक शख्स बाइक पर बैठा ले गया 13 बच्चे! ये कैसे हुआ, वो आप इस वीडियो में देख लीजिए
Viral Video: एक बाइक पर शख्स ने 13 बच्चों को बैठा रखा है और वो बड़े आराम से बाइक भी चला रहा है. बाइक पर बीच में एक शख्स बैठा हुआ बाइक चला रहा है और उसके आस पास छोटे बच्चे लटके हुए हैं
![Video: 3,4 या 5 नहीं... एक शख्स बाइक पर बैठा ले गया 13 बच्चे! ये कैसे हुआ, वो आप इस वीडियो में देख लीजिए In the viral video a person is seen putting 13 children on a bike and driving it at speed trending Video: 3,4 या 5 नहीं... एक शख्स बाइक पर बैठा ले गया 13 बच्चे! ये कैसे हुआ, वो आप इस वीडियो में देख लीजिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/14/8694cd557f9ca7644c51494899bd9c771713070876763855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
यह जमाना जुगाड़ का है, और कोई भी नया जुगाड़ जब भी इजाद होता है वो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. आपने एक बाइक पर कितने लोगों को एक साथ बैठे हुए देखा है, एक, दो, पांच, सात...आप कहेंगे कि पांच या सात लोग बाइक पर कैसे आ सकते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो आपको हैरान कर सकता है. क्योंकि वायरल हो रहे वीडियो में दो या तीन नहीं बल्कि पूरे 13 लोग बाइक पर बैठे हुए हैं और बाइक अच्छी खासी स्पीड में दौड़ भी रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाइक पर शख्स ने 13 बच्चों को बैठा रखा है और वो बड़े आराम से बाइक भी चला रहा है. बाइक पर बीच में एक शख्स बैठा हुआ बाइक चला रहा है और उसके आस पास छोटे बच्चे लटके हुए हैं. पांच बच्चे शख्स ने पीछे बैठाए हुए हैं तो वहीं तीन बच्चों को शख्स ने आगे मरगाट पर बैठाया हुआ है.तो वहीं दो बच्चे बाइक के साइडों में लटके हुए हैं. यह एक दम खतरनाक तरीका है जो कि जानलेवा साबित हो सकता है. वीडियो पाकिस्तान का बताया जा रहा है.
देखें वीडियो
NASA ने पूछा कि भारत एक रॉकेट में 90 उपग्रह कैसे ले जाता है।
— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) April 11, 2024
भारतीयों ने कहा कि यह सरल है, और उन्होंने उन्हें यह video भेज दी।
😂😂😂😂😂😂😂😂😂 pic.twitter.com/ixZvWTvPWi
वीडियो को @HasnaZaruriHai नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 30 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. यूजर्स इस पर तरह तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...बहुत अच्छे चाचा क्या गजब का काम कर रहे हो. एक और यूजर ने लिखा...यह मजाक नहीं है, शख्स अपने साथ साथ बच्चों की जिंदगी भी खतरे में डाल रहा है. तो वहीं एक और शख्स ने लिखा...यह पाकिस्तानी लोग इन्हीं सब में दिमाग लगाते हैं.
यह भी पढ़ें: Dance Video: 'यिम्मी-यिम्मी' गाने पर महिला पुलिस का धमाकेदार डांस, मूव्स देख लोग बोले- 'दिल आ गया...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)