Trending Video: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपनी अजीब हरकतों और खाने के लिए पूरी दुनिया में फेमस है. हाल ही में यहां के सबसे बड़े शहर कराची में पाकिस्तान का पहला थ्रिफ्ट स्टोर एक मॉल में खोला गया था. इसके उद्घाटन समारोह में हर माल 50 रुपये में बेचने का वादा किया गया था. जिसके बाद यहां इतनी भीड़ उमड़ी कि वो बेकाबू हो गई और भीड़ में आए लोगों ने इस हड़कंप का फायदा उठाकर दुकान को ही लूट डाला.


50 रुपये में हर सामान देने वाली दुकान के उद्घाटन पर मची लूट


शुक्रवार को कराची में ड्रीम बाजार का उद्घाटन एक शानदार समारोह के रूप में होना था, लेकिन यह जल्द ही अराजकता में बदल गया. 50 पाकिस्तानी रुपये से कम कीमत पर सामान बेचने के वादे के साथ शुरू हुआ यह दिन हिंसा और तोड़फोड़ के साथ खत्म हुआ. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के पहले मेगा थ्रिफ्ट स्टोर के रूप में आक्रामक रूप से प्रचारित इस कार्यक्रम में कपड़ों, एक्सेसरीज़ और घरेलू सामानों पर बेहतरीन कीमतों का वादा किया गया था. मॉल के बाहर हजारों लोगों के इकट्ठा होने के कारण प्रबंधन को बढ़ती भीड़ को कंट्रोल करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, जिसके चलते भीड़ आक्रामक हो गई.






लाठी डंडे लिए दुकान में घुस गई भीड़ और आधे घंटे में कर दिया काम तमाम


एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार,  जब उन्होंने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दरवाजे बंद करने की कोशिश की तो लाठी-डंडे लिए लोगों ने जबरन कांच का प्रवेश द्वार तोड़ दिया और वे दुकान में प्रवेश कर गए. तोड़फोड़ के दौरान लोगों ने कपड़े चुराते हुए वीडियो बनाए. एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि यह सब आधे घंटे के अंदर हुआ. उन्होंने दोपहर 3 बजे दुकान खोली और 3:30 बजे तक सारा सामान चोरी हो चुका था. बताया जाता है कि यह इमारत विदेश में रहने वाले एक पाकिस्तानी मूल के व्यक्ति ने बनाई थी, जिसका मकसद था यहां के लोगों को सस्ती और अच्छी चीजें मुहैया कराना. लेकिन भीड़ ने सब कुछ तहस नहस कर दिया.


पुलिस देखती रही तमाशा


स्थिति इतनी भयावह हो गई कि शहर का यातायात ठप्प हो गया, और तस्वीरों में मॉल के बाहर हजारों लोग फंसे हुए दिखाई दे रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा है. कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि वहां कोई पुलिस मौजूद नहीं थी, जबकि अन्य ने कहा कि पुलिस राहगीरों पर हमला कर रही थी.


कराची में लूटपाट तो आम बात है इसे सीरियस न लें, बोले यूजर्स


वीडियो को लेकर यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे. लोग कराची में लूटपाट के इतने आदि हो गए हैं कि अब उन्हें यह सब नॉर्मल लगता है. एक यूजर ने लिखा...कराची में यह सब आम है, इसे सीरियस लेने की जरूरत नहीं है. एक और यूजर ने लिखा...पाकिस्तान में भुखमरी के साथ साथ कपड़ों का भी संकट आ गया है क्या.


यह भी पढ़ें: मोटरसाइकिल लूटने आए लुटेरे को पब्लिक ने जमकर कूटा, वायरल हो रहा वीडियो