IND vs PAK: एशिया कप 2023 के बाद भारत और पकिस्तान एक बार फिर से वर्ल्ड कप 2023 में नजर आने वाले हैं. दोनों देशों के बीच ये महामुकाबला कल यानी 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर दो बजे से खेला जाएगा. एशिया कप मिली हार का गम भूलकर पाकिस्तान की टीम जीत के इरादे से कल मैदान में उतरेगी. वहीं, भारत का लक्ष्य भी पाकिस्तान पर जीत के साथ इस टूर्नामेंट में आगे बढ़ने पर होगा. वर्ल्ड कप में दोनों टीमें सात बार आमने-सामने आई हैं, लेकिन पाकिस्तान ने एक भी मुकाबला अपने नाम नहीं किया है. इस महामुकाबले के लिए दोनों टीमों के साथ साथ फैंस भी तैयार हो चुके हैं. इंटरनेट पर कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें फैंस इस मुकाबले के लिए अपनी तैयारी करते दिख रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इसे वीडियो में दोनों टीमों के फैंस अपने शरीर को पेंट करते नजर आ रहे हैं. अपने देश के प्रति प्यार दिखाने के लिए फैंस ने अपने देशों के राष्ट्रीय ध्वज को शरीर पर पेंट किया है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, लोग इस पोस्ट जमकर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. बता दें कि 11 साल बाद भारत और पाकिस्तान का भारत में मुकाबला होने जा रहा है.
पाकिस्तान की टीम ने की तैयारी
पाकिस्तान के बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज, लेग स्पिनर शादाब खान और कामचलाऊ लेग स्पिनर इफ्तिखार अहमद ने भारत के खिलाफ 14 अक्टूबर को होने वाले विश्व कप के महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले गुरुवार को यहां ‘स्पॉट’ गेंदबाजी का अभ्यास किया. इन तीनों स्पिनर ने मुख्य नेट पर बल्लेबाजों को गेंदबाजी नहीं की बल्कि उन्होंने गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल की निगरानी में ‘स्पॉट’ गेंदबाजी करने पर ध्यान दिया. पूर्व में कभी इस तरह का अभ्यास किया जाता था लेकिन फिलहाल ऐसा अभ्यास करना खास चलन में नहीं है.
ये भी पढ़ें-