बीच सड़क पर बुजुर्ग को चिढ़ाने लगा शराबी, गुस्साए चाचा जमकर कूटा, Video देख नहीं रुकेगी हंसी
Funny Video: व्हाइट कुर्ता-पायजामा पहने बुजुर्ग को एक शराबी बीच सड़क पर रोककर चिढ़ाने लगता है, जिसके बाद दोनों में जमकर हाथापाई शुरू हो जाती है. इस फनी वीडियो को देखकर आपकी हंस नहीं रुकेगी.
Funny Video: भारत आज (15 अगस्त) आजादी का 77 वां वर्षगांठ मना रहा है. इस दौरान लाल किला सहित देश के अलग-अलग कई जगहों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. इस दिन कई सरकारी ऑफिस सहित स्कूलों में तिरंगा फहराया जाता है. इस बीच वहां होने वाले कार्यक्रमों को लेकर कई वीडियो सामने आए हैं.
इस बीच स्वतंत्रता दिवस के दिन एक फनी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी. यहां एक शराबी सड़क पर चलते हुए एक स्कूटी वाले का रास्ता रोककर उससे लड़ाई करने लगता है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स लगातार इस पर फनी कमेंट कर रहे हैं.
बीच सड़क पर शराबी से भिड़ गए बुजुर्ग Funny Video
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में नजर आ रहा है कि यह बुजुर्ग व्यक्ति स्वतंत्रता दिवस के दिन व्हाइट कुर्ता-पायजामा पहनकर कहीं जा रहे होते हैं. तभी सड़क पर एक शराबी इनसे बदतमीजी करने लगता है. एक शख्स शराब पीकर सड़क पर झूम रहा होता है.
Happy Independence day kalesh guys Jai Hind 🇮🇳❤️pic.twitter.com/AnAP1x52gU
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) August 14, 2023
सड़क पर कई गाड़ियां गुजर रही होती है इस बीच यह शख्स एक स्कूटी वाले की ओर उंगली दिखाकर रुकने का इशारा करने लगता है. स्कूटी सवार बुजुर्ग जब नहीं रुकता है तो यह शराबी उसके पास जाकर उसका स्कूटी रोक देता है और डांस करके स्कूटी सवार बुजुर्ग को चिढ़ाने लगता है. जिसके बाद स्कूटी सवार उस शराबी के पास आकर उसे मारने लगाता है.
चिढ़ाने के लिए शराबी करने लगा डांस
इस दौरान दोनों में जमकर हाथापाई होती है. वह बुजुर्ग शराबी का सिर पकड़कर बार-बार जमीन पर गिराना चाहता है. वहीं शराबी उस बुजुर्ग शख्स का कॉलर पकड़ा हुआ नजर आ रहा है. इस दौरान दोनों एक दूसरे पर खूब हमला करते हैं. दोनों की लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि वहां लोग जमा होने लगते हैं.
तभी एक बाइक सवार युवक दोनों को अलग करता है. इसके बाद भी शराबी शांत होने का नाम नहीं लेता है. वह थोड़ा आगे जाकर उस बुजुर्ग को देखकर डांस करने लगता है, जो काफी फनी है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में 'देश प्रेमियों आपस में प्रेम करो देश प्रेमियों' वाला राष्ट्रीय गीत बज रहा होता है.