Trending Video: देशभक्ति और एकता का अनूठा प्रदर्शन करते हुए उत्साह से भरे हुए कोस्ट गार्ड्स ने पानी की गहराई में तिरंगा फहराकर शक्ति प्रदर्शन किया और हर घर झंडा अभियान का हिस्सा बने. मंगलवार को भारत के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंडियन कोस्ट गार्ड ने अपने एक्स अकाउंट से एक वीडियो जारी कर देशवासियों को हर घर झंडा अभियान के लिए प्रेरित किया. उनका यह जश्न और भी रोचक हो गया जब उन्होंने लक्षद्वीप में तिरंगे को पानी की गहराई में लहराया. पानी की गहराई में लहराते तिरंगे का मनोरम दृश्य देख आप भी गर्व से इसे सलामी देंगे.
समुद्र की गहराई में फहराया तिरंगा
देश भर में लोग 78 वें स्वतंत्रता दिवस को बड़े जोश और उत्साह के साथ मना रहे हैं, इसी बीच भारतीय तटरक्षक बल ने एक अविश्वसनीय वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने लक्षद्वीप के तट पर समुद्र की गहराई में तिरंगा फहराया. लक्षद्वीप के पास समुद्री तक पर आयोजित एक कार्यक्रम में पानी के अंदर राष्ट्रीय ध्वज फहराते और सलामी देते हुए इंडियन कोस्ट गार्ड को देखा जा सकता है. शेयर किए जाने के बाद से यह वीडियो काफी वायरल हो गया है और इसे काफी संख्या में लोगों ने देखा है.
देखें वीडियो
वीडियो देख गर्व से फूले नहीं समाएंगे आप
13 सेकंड की इस छोटी क्लिप में तीन भारतीय तटरक्षकों को समुद्र की सतह के नीचे देखा जा सकता है. भारतीय कोस्ट गार्ड ने एक खंभे से तीन तिरंगों को बांधा हुआ है और ऊपर से तिरंगा पकड़े यह लोग सलामी देते दिखाई दे रहे हैं. इस तरह से समुद्र की गहराई में तिरंगा फहराते हुए जब आप देखेंगे तो आपका सीना भी गर्व से चौड़ा हो जाएगा. आपको बता दें कि 15 अगस्त को देश का 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी को अपने घरों पर तिरंगा लगाने की अपील की है.
इससे पहले भी किया है ऐसा कारनामा
आपको बता दें कि इससे पहले भी भारतीय तट रक्षकों ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत तमिलनाडु के रामेश्वरम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान समुद्र की गहराई में तिरंगा फहराया था. पिछले साल भारतीय तटरक्षक बल ने एक अविश्वसनीय वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्हें तमिलनाडु के रामेश्वरम के पास आयोजित एक कार्यक्रम में पानी के अंदर राष्ट्रीय ध्वज फहराते और सलामी देते हुए देखा जा सकता था. इसी परंपरा को आगे ले जाते हुए इंडियन कोस्ट गार्ड ने तिरंगे को पानी के अंदर सलामी दी.
यह भी पढ़ें: Video: चीन में कुत्ते की मीट वाली रेसिपी का यूट्यूबर ने बनाया वीडियो, घिना गए देखने वाले लोग