Viral: पाक सेना ने बजाया सिद्धू मूसेवाला का गाना, भारतीय जवानों ने किया जमकर डांस
Viral Video: आईपीएस अधिकारी ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है जिसमें भारतीय सेना के जवानों को अमृत मान और दिवंगत सिद्धू मूसेवाला के पंजाबी गाने 'बंबिहा बोले' पर भांगड़ा करते दिखाया गया है.
Indian Soldiers Dance Video: संगीत ऐसी चीज है जिसको सुनते ही दिल बाग-बाग हो जाता है और कुछ गाने तो ऐसे होते हैं जो अगर कानों पर पड़ जाएं तो पैर खुद ब खुद थिरकने लगते हैं. ऐसा ही कुछ इन भारतीय जवानों के साथ हुआ जो सीमा पार बज रहे सिद्धू मूसेवाला के गाने (Sidhu Moose Wala Song) को सुनकर खुद को नाचने से नहीं रोक पाए.
इस डांस वीडियो को आईपीएस अधिकारी एचजीएस धालीवाल ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में आप भारतीय सेना के जवानों को सिद्धू मूसेवाला के फेमस गाने "बंबिहा बोले" पर नाचते हुए देखेंगे. ये गाना सीमा पार पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा बजाया जा रहा है जो वीडियो में साफ देखा जा सकता है.
वीडियो देखें:
Sidhu’s songs playing across the border! bridging the divide! pic.twitter.com/E3cOwpdRvn
— HGS Dhaliwal (@hgsdhaliwalips) August 25, 2022
भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी के द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो में आपने देखा कि कैसे दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला सीमा पार भी लोकप्रिय था. वीडियो देखकर पता चलता गई कि इसको भारतीय सेना के जवानों एक सीमा चौकी पर रिकॉर्ड किया है जहां से सीमा पार पाक की चौकी भी नजर आ रही है जहां से पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा लाउडस्पीकर पर गाना बजाया जा रहा है.
वायरल हुआ वीडियो
अधिकारी ने वीडियो शेयर करते समय कैप्शन में लिखा है कि, सीमा पार बज रहे सिद्धू के गाने! विभाजन को पाटना! ” पोस्ट किए जाने के बाद से भारतीय सेना के जवानों का ये डांस तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो जो ट्विटर पर अब तक 2.90 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.
गायक की है लाखों फैन फॉलोइंग
पंजाबी गायक और रैपर सिद्धू मूसेवाला की न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है जो उनके निधन के बाद भी उनके गानों के द्वारा उन्हें याद करती रहती हैं. सिद्धू मुसेवाला (Sidhu Moose Wala) की 29 मई को मनसा जिले के जवाहरके गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद दुनिया भर के प्रशंसकों ने उन्हें अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि भी दी.
ये भी पढ़ें:
चीन ने बनाई हवा में चलने वाली ट्रेन, जानिए क्या है इस Sky-Train की खासियत
Viral Dance: काला चश्मा पर अफ्रीकी बच्चों ने किया धमाकेदार डांस, देखकर आपके पैर भी थिरकने लगेंगे