India's Longest Train Super Vasuki: समय-समय पर भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने नई ऊंचाइयों को छुआ है और नए-नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. भारतीय रेलवे दूनियाभर में अपने अद्भुत कार्यों के लिए हमेशा से सुर्खियों में बनी रही है. अभी स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर ही भारतीय रेलवे ने एक और कीर्तिमान स्थापित किया है, जिसकी हर ओर चर्चा हो रही है. 


भारतीय रेलवे ने 6 इंजन वाली 3.5 किलोमीटर लंबी ट्रेन चलाई है. इस ट्रेन का वीडियो खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnaw) ने शेयर किया है. वीडियो को देखकर हर भारतीय गर्व महसूस कर रहा है. भारतीय रेलवे की इस कामयाबी ने पूरे देश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है. एक बार फिर भारतीय रेलवे ने ये साबित कर दिया कि वो किसी से कम नहीं हैं.






आपको बता दें कि मालगाड़ी सुपर वासुकी (Super Vasuki Train) को साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे जोन ने चलाया. यह ट्रेन 13.50 बजे कोरबा से रवाना हुई और 11.20 घंटे में 267 किमी की दूरी तय कर नागपुर पहुंची. रेलवे की ओर चलाई गई सभी ट्रेनों में यह सबसे लंबी और सबसे वजनी ट्रेन है. 


इस ट्रेन की खासियत


स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुपर वासुकी मालगाड़ी में 27000 टन कोयले की ढुलाई की गई. इस ट्रेन की बनावट भी खास है. साधारण मालगाड़ी के 5 डिब्बे मिला दें तो सुपर वासुकी का एक डिब्बा तैयार हुआ है. यानी सामान्य मालगाड़ी के 5 रेक के बराबर वासुकी ट्रेन की एक यूनिट बनी है. 


रेल मंत्री ने शेयर किया वीडियो


रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सुपर वासुकी ट्रेन का वीडियो ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सुपर वासुकी - भारत की सबसे लंबी (3.5 किमी) लोडेड ट्रेन 6 लोको और 295 वैगनों और 25,962 टन सकल वजन के साथ चलती है.' इस वीडियो को अभी तक 7.88 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. 28 हजार से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है.


ये भी पढ़ें- Trending: दिल्ली मेट्रो में सीट के लिए दो महिलाओं में हुई नोकझोंक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


ये भी पढ़ें- Trending Video: पानी से चलती है ये '600 साल पुरानी' आटे की चक्की, खासियत जान हैरान रह जाएंगे आप