Chandrayaan-3: भारत के चंद्रयान-3 मिशन के बीच अपने ही देश को कोस रहे पाकिस्तान के लोग, वीडियो हो रहे वायरल
India Chandrayaan-3: भारत का चंद्रयान-3 चांद पर लैंड करने जा रहा है, इसी बीच पाकिस्तान के लोगों का रिएक्शन भी सामने आया है. पाकिस्तान के लोग मिशन की कामयाबी की दुआ कर रहे हैं.
India Chandrayaan-3: मिशन मून के तहत भारत चांद पर इतिहास रचने के बेहद करीब है. भारत का चंद्रयान-3 अगले कुछ ही घंटों में चांद पर लैंड होने जा रहा है, सॉफ्ट लैंडिंग होने के बाद दुनियाभर में भारत का दबदबा और ज्यादा बढ़ जाएगा. यही वजह है कि दुनियाभर के देशों की नजरें भारत के इस मिशन पर टिकी हुई हैं, जिनमें पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी शामिल है. इसी बीच पाकिस्तान के लोगों के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं, जिनमें वो भारत के मून मिशन की बात कर रहे हैं.
दरअसल पाकिस्तान के लोगों से जब भारत के चंद्रयान-3 और मून मिशन को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं तो वो अपने ही देश को कोसते नजर आ रहे हैं. पाकिस्तान के लोग भ्रष्टाचार और अपने देश की बदहाली का रोना रो रहे हैं.
पाकिस्तान से आ रहे रिएक्शन
जब पाकिस्तान के एक युवक से पूछा गया कि भारत चांद पर रॉकेट भेज रहा है, क्या आने वाले वक्त में पाकिस्तान में भी ऐसा देखने को मिल सकता है... इसके जवाब में उस युवक ने कहा, हमें दूर-दूर तक ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा है, क्योंकि इसकी बुनियादी वजह करप्शन है. इंडिया को मून मिशन में कामयाब होना चाहिए, वो मेहनत कर रहे हैं. हमारे पास तो खाने के लिए पैसा नहीं है, ये कैसे अरबों पैसे लगाएंगे.
#Pakistan #pakisthanrecation #Chandrayaan3 #Indian #Trending
— Shiv prakash Chand (@ShivC39) August 23, 2023
Pakistan reaction chandrayaan 3😂😂 pic.twitter.com/zJsj1qavAl
अपनी ही सरकार को कोस रहे लोग
इससे पहले एक और शख्स का वीडियो सामने आया था, जो अपने ही देश की आलोचना कर रहा था. पाकिस्तान के इस शख्स ने कहा कि हम खुद कुछ नहीं करते हैं और दूसरों की नाकामी पर खुशियां मनाते हैं. तमाम दूसरे देश हम पर हंसते हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि हम कुछ नहीं कर सकते हैं.
पाकिस्तानी लोगों के वीडियो के अलावा सोशल मीडिया पर मीम्स की खूब भरमार भी है, जिसमें चंद्रयान-3 का जिक्र कर पाकिस्तान का मजाक बनाया जा रहा है. पाकिस्तान के लोग भी भारत के इस मून मिशन के समर्थन में दिख रहे हैं. अब सभी को बस लैंडर मॉड्यूल के चांद पर उतरने का इंतजार है.