भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर ऐसी लड़ाई नहीं देखी होगी कभी, दोनों तरफ से जोर आजमाइश का वीडियो जमकर वायरल
Viral Video: वीडियो में भारत और पाकिस्तान आपस में भिड़ते दिखाई दे रहे हैं. जी हां, भारत की तरफ से जो प्रतिनिधित्व कर रहा है वो कोई और नहीं बल्कि एक हिरन है.
![भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर ऐसी लड़ाई नहीं देखी होगी कभी, दोनों तरफ से जोर आजमाइश का वीडियो जमकर वायरल India Pakistan war broke out between deer on Pakistan border video goes viral भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर ऐसी लड़ाई नहीं देखी होगी कभी, दोनों तरफ से जोर आजमाइश का वीडियो जमकर वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/29/13e7a76d2df61bb654f03b9a7f015f671722256117079855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending video: जब बात आती है भारत पाकिस्तान की तो मामला कोई भी हो, रोचक हो ही जाता है. भारत पाकिस्तान की बॉर्डर पर आपने एक दूसरे के जवानों को आपस में भिड़ते हुए तो जरूर देखा होगा, लेकिन इस बार जो भारत पाकिस्तान की भिड़ंत हुई है वो किसी इंसान या मशीन के बीच नहीं बल्कि दो हिरणों के बीच हुई है. आइए आपको बताते हैं इस अनोखे वीडियो के बारे में.
आपस में भिड़े हिरण
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो रहे वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह भारत पाकिस्तान बॉर्डर का है और इसे एक बीएसएफ के जवान ने रिकॉर्ड किया है. वीडियो में भारत और पाकिस्तान आपस में भिड़ते दिखाई दे रहे हैं. जी हां, भारत की तरफ से जो प्रतिनिधित्व कर रहा है वो कोई और नहीं बल्कि एक हिरण है, तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की तरफ से भी एक हिरण ने कमान संभाली हुई है. यह दोनों अपनी अपनी सीमाओं में खड़े होकर जीरो लाइन की दीवार में से एक दूसरे पर जोर आजमाइश कर रहे हैं. दोनों एक दूसरे पर अपने सींगों से वार कर रहे हैं.
देखें वीडियो
Kalesh b/w Pakistani hiran (deer)and Indian hiran (deer) ,video captured by BSF officer
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 29, 2024
pic.twitter.com/evFh6cKUiW
भारतीय हिरण ने दिखाई ताकत
वायरल वीडियो में भारतीय हिरण ज्यादा आक्रामक दिखाई दे रहा है. वह पहले तो पाकिस्तानी हिरण को उछल कूद करके अपनी ताकत का अंदेशा कराता है, इसके बाद दूर जाकर रनअप लेते हुए वो तेजी से दौड़कर बॉर्डर की ओर आता है जिससे पाकिस्तानी हिरण डर जाता है. इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से ही इसी तरह की हरकत होती है और वो हिरण भी अपनी ताकत को दीवार पर सींग मार मार कर जाहिर करता है. मानों अभी बॉर्डर खोल दो तो दोनों एक दूसरे से लड़ मरेंगे.
पाकिस्तानी हिरण हुआ शांत
अपनी जोर आजमाइश दिखा कर भारतीय हिरण बॉर्डर से दूर चला जाता है, लेकिन पाकिस्तानी हिरण को शरारत सूझती है और वो दीवार पर सींग मारकर वापस भारत को ललकारता है. इसके बाद भारत की तरफ वाला हिरण रन अप लेते हुए जैसे ही दीवार के पास पहुंचता है, पाकिस्तानी हिरण अपने हथियार डाल देता है और खामोश होकर वहीं बैठ जाता है, जैसे कि उसने सरेंडर कर दिया हो.
युद्ध कैसा भी हो, भारत पाकिस्तान की लड़ाई जोश भर देती है
वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में यूजर्स में हिरणों की इस लड़ाई ने जोश भर दिया है, और यूजर्स इस वीडियो पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...युद्ध कैसा भी हो, भारत पाक की लड़ाई में जोश आ ही जाता है. एक और यूजर ने लिखा...जीतेगा तो भारतीय हिरण ही. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...घास खाने वाले और मांस खाने वाले हिरण के बीच युद्ध जारी है.
यह भी पढ़ें: Video: स्टंटबाजों के लिए बड़ा सबक! ट्रेन में हीरोपंती दिखाने वाले युवक के कटे हाथ-पैर, पहले वीडियो हुआ था वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)