Ind vs Aus Final: पैट कमिंस ने खींचा पिच का फोटो, पिच बदलने का डर सताया, फाइनल के दौरान मीम्स वायरल
Ind vs Aus Memes: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी जंग के दौरान सोशल मीडिया भी किसी से पीछे नहीं हैं. यहां यूजर्स जमकर मीम्स वायरल कर रहे हैं.
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल की जंग शुरू हो चुकी है. हर कोई टीवी स्क्रीन से चिपककर बैठ गया है और भारत की खिताबी जीत की दुआ कर रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया भी किसी से पीछे नहीं हैं. यहां यूजर्स जमकर मीम्स वायरल कर रहे हैं. कोई कितने में बेची किडनी पूछ रहा है तो कोई पैट कमिंस का फोटो खींचते मीम्स वायरल कर रहा है. आइए वर्ल्ड कप फाइनल के इस खुमार के बीच आपको सोशल मीडिया पर वायरल मीम्स से भी रूबरू कराते हैं.
2003 का बदला लेने का वक्त
सोशल मीडिया यूजर्स इस मुकाबले को साल 2003 में हुए वर्ल्ड कप फाइनल से जोड़कर देख रहे हैं. उनका मानना है कि भारत 2003 के फाइनल में मिली करारी हार का बदला जरूर लेगा.
पैट कमिंस ने खींचा पिच का फोटो
सोशल मीडिया पर पैट कमिंस का एक फोटो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह पिच और मैदान का फोटो खींचते नजर आए. यूजर्स का कहना है कि पैट कमिंस को पिच बदलने का डर सता रहा है, जिसके चलते उन्होंने फोटो खींच लिया.
कितने में बेची किडनी?
वर्ल्ड कप फाइनल के चलते अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट्स और शहर में मौजूद होटल्स का किराया आसमान छू रहा है. नेटिजन्स ने इस पर भी जमकर मजे लिए. एक यूजर ने अहमदाबाद जाकर मैच देखने वालों से पूछा है कि कितने में बेची किडनी?
ऐसा है फाइनल मैच का हाल
बता दें कि वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. खबर लिखे जाने तक भारत ने 10.1 ओवर में तीन विकेट खोकर 80 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने 31 गेंदों में 47 रन की धुआंधार पारी खेली, जबकि शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर सिर्फ चार-चार रन ही बना सके. फिलहाल, क्रीज पर विराट कोहली 21 गेंद में 24 रन बनाकर टिके हुए हैं.