India VS Australia: बिल्ली ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, बताया कौन जीतेगा आज वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी कांटे की टक्कर के बीच दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी सर्कुलेट की जा रही है. इन तस्वीरों को स्वीगी के ऑफिशियल अकाउंट से पोस्ट किया गया है.
India VS Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले पर देशभर की नजरें टिकी हुई हैं. आज इस बात का फैसला हो जाएगा कि वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदवाजी करने का फैसला किया. इस वक्त मैदान में टीम इंडिया बैट थामे खड़ी है. दर्शकों की नजरें मैच के हर एक पहलू पर टिकी हुई हैं. इंडिया को सपोर्ट करने वाले लोग भारत की जीत की उम्मीद कर रहे हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया के सपोर्ट में खड़े लोगों को लगता है कि आज की ट्रॉफी उनके देश में आएगी. अब देखना यह होगा कि इस बार कौन सी टीम के नाम यह ट्रॉफी आएगी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी कांटे की टक्कर के बीच दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी सर्कुलेट की जा रही है. इन तस्वीरों को स्वीगी के ऑफिशियल अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इन तस्वीरों में एक बिल्ली इस बात की भविष्यवाणी करती नजर आ रही है कि आज का ये महामुकाबला कौन जीतेगा. किसके हाथ वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी आएगी. जैसा कि आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि एक शख्स ने एक हाथ पर इंडिया तो दूसरे हाथ पर ऑस्ट्रेलिया का नाम लिखा है. अब उसने अपने दोनों हाथों को बिल्ली के सामने रखा और जीत का दांव लगाया.
बिल्ली ने की ये भविष्यवाणी
बिल्ली पहले तो सोचती नजर आती है. हालांकि बाद में उसका झुकाव एक हाथ की तरफ हो जाता है. जैसे ही बिल्ली अपनी भविष्यवाणी कर देती है, ठीक तभी शख्स अपना हाथ खोलता है और उस नाम को जाहिर करता है, जिसकी जीत की बिल्ली ने भविष्यवाणी की होती है. बिल्ली ने जिस टीम की जीत की भविष्यवाणी की थी, वह टीम इंडिया थी. बिल्ली ने भी इस बात पर मुहर लगा दी कि इस बार ये ट्रॉफी भारत के पास ही आएगी.
यूजर्स ने दिए रिएक्शन्स
सोशल मीडिया पर स्वीगी की इस पोस्ट को देखने के बाद लोग तरह-तरह के रिएक्शन्स दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'बिल्ली जी ऑस्ट्रेलिया का रास्ता काट दो.' जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'बिल्ली ने पहली बार कोई चीज सही की है.' बता दें कि अभी दोनों ही टीमें अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. अब देखना यह होगा कि आज किसकी झोली में इस ट्रॉफी की खुशी आएगी.
ये भी पढ़ें: India और Australia के मुकाबले से पहले शख्स ने Swiggy से ऑर्डर किए 51 नारियल, वायरल हुई PHOTO