Watch: टीम इंडिया को सपोर्ट करने पहुंचे लाखों फैंस, देखें नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर कैसा है नजारा
India Vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज यानी 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर दो बजे से खेला जाएगा. स्टेडियम के बाहर लाखों फैंस मौजूद हैं.
India Vs Pakistan: एशिया कप 2023 के बाद भारत और पकिस्तान एक बार फिर से वर्ल्ड कप 2023 में आमने सामने हैं. दोनों देशों के बीच ये महामुकाबला आज यानी 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर दो बजे से खेला जाएगा. एशिया कप मिली हार का गम भूलकर पाकिस्तान की टीम जीत के इरादे से कल मैदान में उतरेगी. वहीं, भारत का लक्ष्य भी पाकिस्तान पर जीत के साथ इस टूर्नामेंट में आगे बढ़ने पर होगा.
वर्ल्ड कप में दोनों टीमें सात बार आमने-सामने आई हैं, लेकिन पाकिस्तान ने एक भी मुकाबला अपने नाम नहीं किया है. इस महामुकाबले के लिए दोनों टीमों के साथ साथ फैंस भी तैयार हो चुके हैं. मैच से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें फैंस लाखों की संख्या में नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं.
It's a sea of Rohit Sharma fans outside Narendra Modi stadium 🔥#INDvsPAKpic.twitter.com/W2IlxaNmvB
— Nisha (@NishaRo45_) October 14, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर फैंस की लाखों की भीड़ मौजूद है. लाखों की भीड़ टीम इंडिया को सपोर्ट करने आई है. खास बात ये है कि ना सिर्फ भारत से बल्कि दुनियाभर से लोग यहां मैच देखने आए हैं. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
टीम इंडिया के खिलाफ मैच के लिए पाक टीम ने की तैयारी
पाकिस्तान के बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज, लेग स्पिनर शादाब खान और कामचलाऊ लेग स्पिनर इफ्तिखार अहमद ने भारत के खिलाफ 14 अक्टूबर को होने वाले विश्व कप के महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले गुरुवार को यहां ‘स्पॉट’ गेंदबाजी का अभ्यास किया. इन तीनों स्पिनर ने मुख्य नेट पर बल्लेबाजों को गेंदबाजी नहीं की बल्कि उन्होंने गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल की निगरानी में ‘स्पॉट’ गेंदबाजी करने पर ध्यान दिया. पूर्व में कभी इस तरह का अभ्यास किया जाता था लेकिन फिलहाल ऐसा अभ्यास करना खास चलन में नहीं है.