शादी तो होती रहेगी, मैच जरूरी है... बारातियों के साथ भारत-पाकिस्तान मैच देखने लगा कपल- वीडियो वायरल
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शादी समारोह में बड़ी स्क्रीन पर भारत-पाक मैच लाइव चल रहा है. इतना ही नहीं, बारातियों के साथ दूल्हा दुल्हन भी मैच का मजा लेते दिख रहे हैं.

Trending Video: क्रिकेट के दीवाने तो पूरे देश में भरे पड़े हैं. भारत में तो लोग क्रिकेट जैसे खेल की पूजा तक करते हैं. लेकिन जब बात हो भारत पाकिस्तान के मैच की तो इसका खुमार इस कदर सिर चढ़कर बोलता है कि लोग दुनिया दारी को भूल जाते हैं. आलम इस मैच की दीवानगी का ये होता है कि शादी रचा रहे दूल्हा दुल्हन भी अपनी रस्में भूल कर इस मैच के दर्शक बन जाते हैं. हाल ही में हुए भारत पाक मैच को ऑनलाइन करीब 65 करोड़ लोगों ने देखा. अब ऐसे में एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शादी समारोह में बड़ी स्क्रीन पर भारत-पाक मैच लाइव चल रहा है. इतना ही नहीं, बारातियों के साथ दूल्हा दुल्हन भी मैच का मजा लेते दिख रहे हैं.
भारत-पाक मैच में अपनी शादी भूले दूल्हा दुल्हन!
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शादी समारोह के पांडाल में बड़ी स्क्रीन पर भारत पाकिस्तान का मैच चल रही है. जिसके बाद शादी में आए हुए मेहमान रस्में छोड़कर मैच का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं. हैरानी वाली बात तो ये है कि पूरी बारात ने स्क्रीन के आगे जमावड़ा लगाया हुआ है और खुद दूल्हा दुल्हन भी रस्मों को छोड़कर केवल विराट कोहली की बल्लेबाजी का लुत्फ उठाते दिखाई दे रहे हैं. आलम ये है कि शादी की लाइम लाइट दूल्हा दुल्हन पर कोई ध्यान ही नहीं दे रहा है और कपल को भी इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.
मैच इतना रोमांचक था कि कई जगह शादियों में भी बड़ी स्क्रीनों पर मैच चालू कर दिया कुछ देर के लिए शादी जहां की जहां रोक दी गई ❤️pic.twitter.com/wa6yL0uDS4
— ASHOK_LALSOT (@ASHOKLALSOT24) February 24, 2025
कोहली के शतक पर झूम उठे बाराती
होता दरअसल ये है कि शादी की रस्मों के बीच भारत पाकिस्तान मैच चल रहा होता है. लेकिन जैसे ही विराट कोहली 96 के स्कोर पर पहुंचे सभी ने शादी की रस्मों को साइड रखकर अपनी नजरों को कोहली के शतक के इंतजार में डूबो देते हैं. जैसे ही भारत की जीत और कोहली का शतक एक साथ होता है वैसे ही दूल्हा दुल्हन खुशी से झूम उठते हैं और टीम इंडिया को चीयर्स करने लग जाते हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: जापान के स्कूलों मे ऐसे दिया जाता है मिड-डे मील! देखिए भारत से कितना अलग है, वायरल हो रहा वीडियो
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....विराट की विराट फॉलोइंग है. एक और यूजर ने लिखा....मैच ऐसा रखो कि दूल्हा दुल्हन भी अपनी शादी भूल जाएं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....भाई तो अपनी शादी ही भूल गया, दीवानगी ही कुछ ऐसी है भारत पाकिस्तान मैच की.
यह भी पढ़ें: तीन फुट का घर, कीमत ढाई करोड़! क्रेज ऐसा कि चंद दिनों में बिक गया ये मुजस्सिमा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

