IND vs PAK, Asia Cup Win: एशिया कप के दूसरे मुकाबले में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने पाकिस्तान (Pakistan) को 5 विकेट से हरा दिया. मैच के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम को 19.5 ओवर में महज 147 रनों पर सिमटा दिया.
मैच की दूसरी पारी भी काफी रोमांचक दिखी, जिसमें अंतिम ओवर तक गए मैच के दौरान भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने सिर्फ 5 विकेट खोकर 148 रन बनाकर जीत हासिल कर दी. इस दौरान भारतीय बल्लेबाज हार्दिक पांड्या ने छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई. फिलहाल एशिया कप के अपने पहले ही मैच में सबसे बड़े प्रतिद्वंदी को हराने के कारण भारतीय टीम की काफी सराहना हो रही है.
भारत के कई बड़े शहरों में मैच के लाइव टेलीकास्ट की स्क्रीनिंग की गई, वहीं जीत के साथ ही आतिशबाजी भी की गई. इस दौरान महाराष्ट्र के नागपुर में सड़कों पर भारी भीड़ को जश्न मनाते देखा गया. पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी
में भी भारी संख्या में लोगों को जश्न मनाते देखा गया.
मध्य प्रदेश के इंदौर से लेकर कर्नाटक के बेंगलुरु और महाराष्ट्र के मुंबई से भी जश्न की तस्वीरें सामने आई हैं. यहां पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर भारतीय जीत का जश्न देखते बनता है. सड़कों पर जश्न मना रही भीड़ को 'इंडिया-इंडिया' के नारे लगाते देखा गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी ट्वीट कर भारतीय टीम की प्रशंसा की है. उन्होंने भारतीय टीम का एशिया कप (Asia Cup) के अपने पहले मैच में किए गए प्रदर्शन 'शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन' बताया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए लिखा, "टीम इंडिया ने आज के एशिया कप के मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया. टीम ने शानदार कौशल और धैर्य का प्रदर्शन किया है. उन्हें जीत की बधाई."