(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अमेरिका में Amitabh Bachchan के फैन ने लगाई उनकी मूर्ति, वजह और कीमत जानकर चौंक जाएंगे
Viral Big B Statue: एक भारतीय-अमेरिकी परिवार ने अपने घर पर अमिताभ बच्चन की सजीव दिखने वाले एक स्टेच्यू को लगाया है जिसमें वो कोट पहने बैठे नजर आ रहे हैं.
Trending Amitabh Bachchan Statue: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को पूरे विश्व में प्रसिद्धि हासिल है. उनके प्रशंसक दुनिया के कोने-कोने में बसते हैं यहां तक कि कई लोग इन्हें भगवान का दर्जा भी देते हैं. बिग बी के प्रति अपनी दीवानगी के चलते कई लोग तो बहुत अनोखे काम भी कर जाते हैं. बिलकुल ऐसा ही अमेरिका में बसने वाले भारतीय परिवार ने किया है जिसने अपने घर पर सदी के महानायक की जीती जागती प्रतिमा (life-size statue) स्थापित की है.
अमेरिका में बसने वाले एक भारतीय जोड़े, रिंकू और गोपी शेठ ने 27 अगस्त को महान अभिनेता अमिताभ बच्चन की प्रतिमा का अनावरण किया. इतना ही नहीं इन्होंने एक उद्घाटन समारोह का भी आयोजन किया. ये प्रतिमा पहले कवर करके रखी गई थी और जैसे ही इसका अनावरण किया गया, अमिताभ बच्चन एक पारंपरिक काले रंग के सूट में कुर्सी पर बैठे नजर आए.
वीडियो देखें:
Inauguration of Shree @SrBachchan ’s statue outside of a devoted fan @GopiSheth ‘s home in the USA. pic.twitter.com/yNajAlqbSq
— Gunjesh (@Gunjeshdesai) August 27, 2022
न्यू जर्सी के एडिसन सिटी में अपने घर पर बॉलीवुड सुपरस्टार के स्टेच्यू लगाने की खबर आग की तरह फ़ैल गई. रिंकू और गोपी सेठ के घर के बाहर लगभग 600 लोग इकट्ठा हुए जिन्हें अक्सर लिटिल इंडिया कहा जाता है, क्योंकि यह काफी बड़ी भारतीय-अमेरिकी आबादी वाला घर है. समारोह के दौरान भारतीय सुपरस्टार के एक फैन क्लब द्वारा पटाखे फोड़ने के साथ ही डांस भी किया गया.
क्या है स्टेच्यू बनवाने की वजह
आपको बता दें कि अमिताभ के फैन गोपी सेठ एक इंटरनेट सिक्योरिटी इंजीनियर हैं. इन्होंने पीटीआई से बात करते हुए बताया है कि, "सबसे बड़ी बात जो मुझे उनके बारे में प्रेरित करती है, वह न केवल उनकी रील लाइफ है, बल्कि वास्तविक जीवन भी है… वह बहुत जमीन से जुड़े इंसान हैं. वह अपने प्रशंसकों का ख्याल रखते हैं. वह कई अन्य सितारों की तरह नहीं है इसलिए मैंने सोचा कि मुझे उनका स्टेच्यू अपने घर में रखना चाहिए." उन्होंने ये भी बताया कि वो और उनकी पत्नी के लिए अमिताभ बच्चन किसी भगवान से कम नहीं हैं. यही वजह है इन्होंने अपने घर में इनका स्टेच्यू स्थापित करने की सोची.
कितने का आया खर्च
रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की मूर्ति को बनवाने में लाखों रुपये का खर्च आया है. खैर पैसा एक तरफ और दीवानगी एक तरफ. सदी के महानायक का जो स्टेच्यू सेठ परिवार ने अपने घर में लगवाया है, उसकी लागत करीब 60 लाख रुपये बताई जा रही है. ट्विटर पर शेयर हुईं तस्वीरों और वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने कमेंट करके गोपी सेठ की इस दीवानगी की तारीफ की है.
ये भी पढ़ें:
Disneyland में दो बहनों ने Hrithik Roshan के गाने पे किया जबरदस्त डांस
Viral: साड़ी में महिलाओं ने किया Belly Dance, "टिप-टिप बरसा पानी" से लगा दी आग