Trending Video: 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पूरी दुनिया ने एक साथ कई जगहों पर योगा किया. दुनिया के अलग अलग कोनों से योगा के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ऐसे में भारतीय सेना ने भी देश के अलग अलग हिस्सों में योगा कर देश और दुश्मन को संदेश दिया की वे कितनी ताकतवर है और अपने देश के प्रति समर्पित है. ऐसे में भारतीय सेना के योग करते हुए अलग अलग वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने एक्स अकाउंट से शेयर किया है. आइए आपको बताते हैं कहां किया भारतीय सेना ने योग.


हजारों फीट की ऊंचाई पर किया योगा


दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय सेना अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योगा कर रही है. इसे न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने एक्स अकाउंट से शेयर किया है. वायरल वीडियो ऊंची पीर पंजाल पर्वतमाला का है जहां हजारों फीट की ऊंचाई पर भारतीय सेना के जवान एक साथ योगा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि यहां आज दिन में तापमान जीरो डिग्री के आसपास था. भारतीय सेना का यह ड्रोन व्यू अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. इंडियन आर्मी ने इस वीडियो को जारी कर देश के जवानों की ताकत को लोगों के सामने दिखाया. इस वीडियो को न्यूज एजेंसी ANI ने भी शेयर किया जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इससे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कश्मीर की डल लेक के किनारे योगा दिवस के मौके पर योग किया. कई सितारे और नेता इस मौके पर योगा करते हुए दिखाई दिए. भारतीय सेना के इस वीडियो में जवान राष्ट्रीय ध्वज के पास खड़े होकर तरह तरह के योग आसन करते नजर आ रहे हैं.


देखें वीडियो






वीडियो को ANI के ऑफिशियल एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में यूजर्स भी इस पर कमेंट करते दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा..जय हो हमारे देश के जवानों की. एक और यूजर ने लिखा...योगा करते हुए देख देश के जवानों की ताकत का अंदाजा हुआ जो कि खुश करने वाला अहसास है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इतनी ऊंचाई पर ऐसा कारनामा सिर्फ भारतीय सेना ही कर सकती है.


यह भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में अचानक बारिश से मौसम सुहाना, यूजर्स बोले- आतिशी की भूख हड़ताल से घबराए इंद्रदेव!