Indian Army Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो (Viral Video) सामने आते हैं जो यूजर्स का मनोरंजन करने के साथ ही उन्हें रोमांच से भर देते हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें एलओसी (LoC) पर बर्फ से ढकी पहाड़ियों पर सेना (Indian Army) के जवानों को गश्त करते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स काफी रोमांचित हो रहे हैं.
वायरल हो रहा वीडियो दिवाली के दिन का बताया जा रहा है. जिस वक्त देशभर में दिवाली की खुशियां मनाई जा रही थी. उस वक्त हमारे देश के वीर जवान सीमा पर सरहद की पहरेदारी करते हुए मुस्तैदी से अपने काम को अंजाम दे रहे थे. वीडियो में सीमा पर पहाड़ियों को बर्फ से ढका हुआ देखा जा सकता है. फिलहाल वीडियो यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहा है.
बर्फीली पहाड़ियों पर सेना के जवान
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को एबीपी न्यूज के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक लाख 16 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वीडियो भारत-पाकिस्तान सीमा का बताया जा रहा है. जहां जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय सेना के जवान LOC पर 10,000 फीट की ऊंचाई पर बर्फ में गश्त करते नजर आ रहे हैं.
वीडियो हुआ वायरल
सेना के जवान मुस्तैदी से सीमा पर रखवाली करते और दुश्मन पर अपनी पैनी नजर बनाए देखे जा रहे हैं. ऐसे में यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देख यूजर्स काफी रोमांच से भरे दिख रहे हैं. यूजर्स कमेंट कर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने सेना के जवानों को रियल लाइफ हीरो बताया है तो वहीं कई यूजर सेना के जवानों की बहादूरी को सलाम करते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः
Video: मोर की तरह रंगीन पंख फैला कर नाचते दिखी मकड़ी