Indian ARMY: भारतीय सेना के जवानों ने भारी बर्फबारी के दौरान खेला वॉलीबाल, यूजर्स बोले- वीर जवानों की जय
Trending News: भारतीय सेना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय सेना के जवानों को भारी बर्फबारी के बीच वॉलीबाल खेलते देखा जा रहा है.
![Indian ARMY: भारतीय सेना के जवानों ने भारी बर्फबारी के दौरान खेला वॉलीबाल, यूजर्स बोले- वीर जवानों की जय Indian Army soldiers played volleyball during heavy snowfall Indian ARMY: भारतीय सेना के जवानों ने भारी बर्फबारी के दौरान खेला वॉलीबाल, यूजर्स बोले- वीर जवानों की जय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/13/ac3e56f56224ac2d5ff920cbc80f3808_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News in Hindi: भारतीय सेना के जवान दुनियाभर में अपनी देशभक्ति के लिए जाने जाते हैं. भारतीय सेना के जवान सर्दी, गर्मी या बरसात किसी भी मौसम की परवाह किए बिना देश की सेवा में अपना जीवन तक कुर्बान कर देते हैं. ऐसे में पूरे देश में भारतीय सेवा के जवानों को लेकर सभी के दिलों में प्यार ही प्यार मिलता है. ऐसे में कई बार भारतीय सेना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते देखे गए हैं, जिन्हें देख दुश्मन थर-थर कांप जाता है, वहीं देश के युवाओं मेंसेना के लिए क्रेज बढ़ जाता है.
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें भारतीय सेना के जवानों को कश्मीर में हो रही भारी बर्फबारी के बीच आराम से वॉलीबाल खेलते देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो को आईएएस अधिकारी अवनीश शरन द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है. वीडियो में सैनिकों को बर्फ से ढके वॉलीबाल कोर्ट पर लगातार हो रही भारी बर्फबारी के बीच मस्ती से अपना गेम खेलते देखा गया है.
The best ‘Winter Games.’
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) January 13, 2022
Our Jawans. 🇮🇳 pic.twitter.com/8Jwk4CEy2W
फिलहाल सोशल मीडिया पर सेना के जवानों का यह वीडियो देश के युवाओं में ठंड के दिनों में एक अलग ही जोश भर रहा है. वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं. यहीं कारण है कि वीडियो को खबर लिखे जाने तक तकरीबन 40 हजार व्यूज मिल गए हैं. वहीं 5 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक किया है.
वहीं कई यूजर्स ऐसे भी हैं जो इस वीडियो को लगातार शेयर करने के साथ ही अपने रिएक्शन कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि 'जहां जाने में चीनियों की रूह कांपती है, वहां हमारे जवान वॉलीबाल खेलते हैं. जय हिंद जय भारत'. एक अन्य यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा 'हमारे वीर, हमारे नायक, भारतीय सेना के वीर जवानों की जय, जय भारत'.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: गाड़ी के टायर के नीचे फंस नोट को चुराने के लिए शख्स ने की ऐसी हरकत, हो गई ऐसी हालत कि आज तक है पछतावा
इसे भी पढ़ेंः
Watch: बारात के आने के बाद दुल्हन ने तोड़ी पुरानी परंपरा, घोड़े पर बैठकर की ये हरकत कि हर कोई रह गया सन्न
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)