Azadi Ka Amrit Mahotsava: आजादी के 75 साल पूरे होने पर लोगों का जोश सिर चढ़कर बोल रहा है. भारतीय तटरक्षक बल (ICG - Indian Coast Gaurd) ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (Andaman and Nicobar Islands) के एक तट पर पानी के भीतर तिरंगे (National Flag) को सफलतापूर्वक फहराकर बिल्कुल अलग अंदाज में स्वतंत्रता दिवस मनाया.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने ICG का तिरंगा फहराते हुए एक वीडियो साझा किया जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. कैप्शन में दिया हुआ है, "अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारत की आजादी के 75 साल होने के अवसर पर तटरक्षक बल द्वारा पानी के भीतर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया."
वीडियो देखें:
ICG ने अपनी स्टाइल में फहराया तिरंगा
देखा आपने कैसे ICG ने स्वतंत्रता दिवस अपनी स्टाइल में मनाने हुए अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के तट पर पानी के भीतर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जिसकी कल्पना शायद ही कोई कर सकता था. 14 अगस्त को शेयर किए जाने के बाद वीडियो को 134k व्यूज़ मिल चुके हैं और 10 हजार से अधिक यूजर्स ने इस क्लिप को लाइक भी किया है.
आजादी के अमृत महोत्सव में डूबा पूरा देश
आजादी का अमृत महोत्सव केंद्र सरकार द्वारा मनाया जा रहा है जिसकी आधिकारिक यात्रा 12 मार्च, 2021 को शुरू हुई. आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस (15 August, Independence Day) के उपलक्ष में देश भर में तरह तरह के कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है जिसमें देशवासियों का जोश देखते बन रहा है. हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Campaign) के तहत देशवासियों ने अपने अपने घरों में तिरंगा लहराकर इस दिन को और भी ज्यादा खास बना दिया है.
ये भी पढ़ें:
Indore: भारत का नक्शा बनाने वाली सबसे बड़ी मानव श्रृंखला का बना विश्व रिकॉर्ड, देखिए वायरल वीडियो