Flag Hoisting In Water: केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने आजादी के 75वें साल के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) कार्यक्रम के तहत 13 से 15 अगस्त तक 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत की है. सरकार ने इन तीन दिनों में देश के 20 करोड़ घरों में तिरंगा फहराने के लिए अभियान चलाया है. इसी कड़ी में भारतीय तटरक्षक बलों ने अनोखे अंदाज में तिरंगा फहराया है.


भारतीय तटरक्षक बलों (Indian Coast gard) ने भी इस अभियान का हिस्सा बनते हुए समुद्र में तिरंगा फहराने का डेमो किया है. इंडियन कोस्ट गार्ड के जवानों ने गहरे समुद्र में उतरकर देश की आन, बान, शान कहे जाने वाले तिरंगे को पानी में फहराया. 






मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंडरवाटर फ्लैग डेमो के बारे  में अधिकारियों ने बताया कि तटरक्षक बल का मकसद लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को जगाना और राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है. 


ट्विटर पर शेयर किया वीडियो


समुद्र में तिरंगा फहराने के वीडियो को Indian Coast Guard ने ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया है. 29 जुलाई को ये वीडियो पोस्ट किया गया, जिसे अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है. वीडियो पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी साझा कर रहे हैं. 


हर घर तिरंगा अभियान


आपको बता दें कि 22 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि भारत की आजादी के 75वें साल के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की जाए. हर घर तिरंगा अभियान के लिए सरकार और सभी सेनाएं लोगों को जागरूक कर रही हैं.


ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh में पुलिस जवान ने रेलवे स्टेशन पर बुजुर्ग को पीटा, वीडियो देख कांप जाएगी रूह


ये भी पढ़ें- Watch: उत्तर प्रदेश का ये सरकारी स्कूल बना स्विमिंग पूल! अखिलेश यादव ने शेयर किया वीडियो