Viral Video: दिल्ली की सड़कों पर दिखी लेटकर चलने वाली साइकिल, देसी जुगाड़ देख पब्लिक भी हैरान
Video: मौजूदा समय में जुगाड़ टेक्नोलॉजी की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सरदार जी दिल्ली के सड़कों पर अपनी अनोखी साइकिल दौड़ाते हुए नजर आ रहे हैं.
Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया को समझ पाना आसान नहीं है. क्योंकि यहां क्या कब आग की तरह वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. सोशल मीडिया पर कई बार ऐसी चीजें वायरल हो जाती हैं, जिसे देख बड़े-बड़ों के होश उड़ जाते हैं. इस बीच ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद आपका भी दिमाग चकरा जाएगा.
देसी जुगाड़ से युवक ने बना दी अनोखी साइकिल
जुगाड़-बाजी तो भारतीयों की एक अलग कला है. मानों हम भारतीयों की एक आदत सी हो जहां कुछ काम ना आए वहां जुगाड़ काम आता है. हम अपना काम निकलवाने के लिए जुगाड़ लगा ही लेते हैं. यह बात तो किसी से नहीं छिपी की मौजूदा समय में जुगाड़ टेक्नोलॉजी की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की सरदार जी दिल्ली की सड़कों पर अपनी अनोखी साइकिल दौड़ाते हुए नजर आ रहे हैं.
इस साइकिल को आप जब ध्यान से देखेंगे तो ये मामूली साइकिल नहीं लगेगी. इस साइकिल को आप देखेंगे तो इसकी सीट पर कार की सीट है. गौर करने वाली बात तो यह है जिस तरह आम साइकिल में पैडल नीचे होते हैं तो वहीं इस साइकिल में ये पैडल हैंडल के पास लगे हुए हैं. साथ ही सरदार जी ने इस साइकिल को ऐसे डिज़ाइन किया है कि वो इसे लेट कर चला रहे हैं. वीडियो के आखिर में साइकिल चला रहे सरदार जी कैमरे की तरफ देखकर 'थम्स अप' दिखाते हैं.
View this post on Instagram
वीडियो देख यूजर्स ने लिखा-
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर @bunnypunia नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया है. यूजर ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा-'क्या किसी को पता है कि यह क्या है? आज पश्चिमी दिल्ली में इस कूल दिखने वाले सरदार जी को उनके इनोवेशन पर देखा'. वीडियो देख एक यूजर ने लिखा-पाजी तुसी ग्रेट हो जी. एक ने लिखा-वाह मौज कर दी. एक ने लिखा-इन्हें लीनियर लेटा हुआ बाइक कहा जाता है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को हजारों व्यूज और लाइक मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Video: रिहा होने के लिए कैदी बना रहा था कोर्ट को बेवकूफ, जज ने चालाकी पकड़ ऐसे सिखाया सबक