भारतीयों में नेत्रों की रोशनी कमजोर होने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जानकर हैरानी होगी कि भारत में तकरीबन 7.9 करोड़ लोगों की आंखें कमजोर हैं. पिछले 30 सालों में तो ऐसे लोगों की संख्या में दुगना इजाफा हो गया है जिनके नेत्रहीन होने का खतरा है. बता दें कि 1990 में देश में सिर्फ चार करोड़ लोग ही थे जिन्हे नजर में हल्का और दृष्टि दोष (MSVI) की शिकायत थी. वहीं अब 13 करोड़ से अधिक भारतीयों की आखें पास की चीजों पर फोकस कर पाने की क्षमता भी नहीं रखती हैं. इस संबंध में दो अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं- विजन लॉस एक्सपर्ट ग्रुप ( VLEG) और इंटरनेश्नल एजेंसी फॉर द प्रिवेंशन ऑफ ब्लाइंडनेस (IAPB) द्वारा यह आंकड़े जारी किए गए हैं.


देश के करीब 70 फीसदी नेत्रहीनों की उम्र 50 साल से ज्यादा
विशेषज्ञों के अनुसार, भारतीयों की बढ़ती life expectancy ही हल्के और गंभीर दृष्टि दोष का कारण है. 1990 में जहां भारतीयों की average उम्र-काल 59 साल के करीब थी तो 2019 में यह 70 साल हो गया है. वहीं ताजा आकंड़ों पर गौर करें तो देश के करीब 70 फीसदी नेत्रहीनों की उम्र 50 साल से ज्यादा है. इनके अलावा मधुमेह (diabetes) मरीजों में भी नेत्रहीनता की शिकायतों में इजाफा हुआ है. चौंकाने वाली बात यह है कि हर 6 में से एक डायबिटिक पेशेंट रेटिनोपैथी (बीमारी से डैमेज रेटिना) से पीड़ित है.


गौरतलब है कि चीन (11.6 करोड़) के बाद भारत मे ही सबसे ज्यादा तकरीबन 7.7 करोड़ मधुमेह (diabetes) के मरीज हैं.


नेत्रहीनों की संख्या के मामले में भारत अव्वल
पिछले 30 सालों में भारत में 'near vision loss' या presbyopia ( पास की चीजों पर फोकस कर पाने में असमर्थ) के मामले दोगुने से भी अधिक हो चुके हैं. 1990 में इस समस्यां से जहां 5.77 करोड़ लोग ही पीड़ित थे तो वहीं 2019 में दोगुने से ज्यादा यानी 13.76 करोड़ भारतीय 'near vision loss' या presbyopia से ग्रसित हैं. दुनिया में नेत्रहीनों की संख्या के मामले में भी भारत अव्वल है. देश में 92 लाख लोग ऐसे हैं जिन्हे दिखाई नहीं देता है वहीं चीन में नेत्रहिनों की संख्या भारत से कम 89 लाख है.


क्या है MSVI?


सवाल उठता है कि MSVI या मॉडरेट और सिवियर विजन लॉस है क्या? तो बता दें कि जब विजुअल एक्युटी 6/18 या 3/60 से कम होती है.यानी अगर किसी मरीज का MSVI 3/360 है तो इसका अर्थ है कि 3 फीट की दूरी से वह चीज साफ देख पाएगा जोकि सही नजर आने वाला इंसान 60 फीट से देखने में सक्षम होता है. नेत्रहीनता वाले मामलों में विजुअल एक्युटी 3/60 से कम होती है.


ये भी पढ़ें


कोरोना अपडेट: 3 महीने बाद देश में 600 से कम हुईं मौत, 24 घंटे में आए 55 हजार नए मरीज, कुल 75 लाख संक्रमित


पाकिस्तान: नवाज शरीफ के दामाद सफदर अवान गिरफ्तार, बेटी मरियम ने इमरान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में लिया था भाग