Street Food: काफी लोग स्ट्रीट फूड खाना पसंद करते हैं. अधिकतर लोगों को स्ट्रीट फूड में मोमोज और नूडल्स काफी पसंदीदा होता है. नूडल्स को कई तरीके से बनाकर परोसा जाता है. नूडल्स के काफी सारे वैरायटी होते हैं. इतने सारे वैरायटी में कुछ भी खा लो ये बहुत ही टेस्टी होते हैं. पर क्या आपने नूडल्स बनाने की पूरी प्रक्रिया को देखा है? अगर नहीं देखा है तो आइए हम आपको दिखते हैं. आप अगर ये सोचते हैं कि नूडल्स बनाते वक्त साफ-सफाई का ध्यान रखते हैं तो आप बिलकुल गलत सोच रहे हैं. नूडल्स बनाने का एक वीडियो बड़े तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देख आप शायद दूबरा कभी नूडल्स न खाए.


कैसे बनते हैं नूडल्स


सोशल मीडिया पर एक वीडियो आग की तरह फैल रहा है. वायरल वीडियो में नूडल्स बनाने की पूरी प्रक्रिया को दिखाया जा रहा है. आपको बता दें की वीडियो कोलकाता स्थित एक फैक्ट्री का बताया जा रहा है. विश्वास कीजिए वीडियो में जिस तरह नूडल्स को बनाते दिखाया जा रहा है इसे देखने के बाद आपका नूडल्स खाने का बिल्कुल मन नहीं करेगा. नूडल्स बनाते वक्त किसी भी तरह की साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा गया है. हालांकि ये पहला वीडियो नहीं है जो वायरल हुआ है.  इससे पहले भी मोमोज और नूडल्स  बनाने का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमे साफ-सफाई को ध्यान में रखकर काम नहीं किया जा रहा था.


 





लोग कर रहे हैं कमेंट

वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर फेमस फूड ब्लॉगर @hmm_nikhil's द्वार पोस्ट किया गया है. वीडियो देखकर एक यूजर ने लिखा-अब मुझे एहसास हुआ कि मेरी रोग प्रतिरोधक क्षमता इतनी मजबूत क्यों है! एक ने लिखा-भाई इसे खाके हम लोग सालों से जिंदा हैं, तंदुरुस्त हैं। तुम लोग सालो बहार से आके ऐसे बोलते हो, गोमूत्र और गंगाजल से धुला हुआ नूडल्स खाते हो. नहीं अच्छा लगता है तो मत आओ। खबर लिखने तक इस वीडियो को 69 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं.


यह भी पढ़ें: पिता का बैग और फोन चुराकर भाग रहा था चोर, GPS की मदद से बेटे ने पकड़ लिया