Video: पेरिस में अनारकली सूट पहनकर निकली लड़की, लोगों ने दिए कमाल के रिएक्शन
Viral Video: भारत के कई लोग विदेश में रहते हैं लेकिन वे कभी भी ये नहीं भूलते कि वे भारतीय हैं और अपनी परंपराओं और पहनावे को अपनाए रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
![Video: पेरिस में अनारकली सूट पहनकर निकली लड़की, लोगों ने दिए कमाल के रिएक्शन Indian girl shows her desi colors by wearing Anarkali suit on the streets of Paris video goes viral Video: पेरिस में अनारकली सूट पहनकर निकली लड़की, लोगों ने दिए कमाल के रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/06/c6e0de67801e2b25dbe436414b831aff1720257342667855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: भारत की संस्कृति और यहां का पहनावा दोनों ही लोगों को खूब भाते हैं. भले ही लोग फैशन को अपनाने के लिए मगरिबी लिबाज ( वेस्टर्न ड्रेस) को पहनने लग गए हों लेकिन सूकून और अदब भारतीय कपड़ों में ही झलकता दिखाई देता है. भारत के कई लोग विदेश में रहते हैं लेकिन वे कभी भी ये नहीं भूलते कि वे भारतीय हैं और अपनी परंपराओं और पहनावे को अपनाए रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक भारतीय महिला पेरिस की सड़कों पर अनारकली सूट पहने घूम रही है.
पीले रंग के सूट में निकली देसी गर्ल
राधिका नाम की इंस्टाग्रामर पेरिस की गलियों में घूमती हुई एक दम देसी गर्ल लग रही है. यूजर्स ने राधिका को देसी गर्ल के अलावा और भी कई नामों से पुकारा है. देसी गर्ल के अंदाज में पीले रंग का अनारकली सूट लड़की की खूबसूरती पर भारतीय तड़का लगाता दिख रहा है. पेरिस में जहां ज्यादातर लोग वेस्टर्न ड्रेस पहनते हैं, वहां पर अनारकली पहनकर निकलना अपने आप में आत्मविश्वास वाली बात है. राधिका नाम की इंस्टाग्रामर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा..."पेरिस की सड़कों पर अपना भारतीय परिधान पहनना एक अद्भुत अनुभव था. मुझे बहुत सारी 'वाह' प्रतिक्रियाएं मिलीं, और @homebreweed_ उस दिन के लिए मेरा गुप्त फोटोग्राफर था."
देखें वीडियो
View this post on Instagram
यूजर्स बांध रहे तारीफों के पुल
वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक लाखों बार देखा जा चुका है तो वहीं कई सारे यूजर्स वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इस खूबसूरत शहर में तुम किसी सूरज की तरह चमक रही हो. एक और यूजर ने लिखा...मैंने उस दिन तुम्हें पेरिस में देखा था, तुम बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...उफ्फ आप बेहद खूबसूरत हैं. कई सारे यूजर्स ने राधिका को देसी गर्ल कहकर भी संबोधित किया.
यह भी पढ़ें: Video: वीडियो में दिखाया गया कैसे बनती है लाल चींटियों की चटनी, इतने मिलियन हो गए व्यूज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)