Video: 'यही कॉन्फिडेंस चाहिए...', चीन की सड़कों पर साड़ी पहनकर निकली लड़की, टिक गई लोगों की निगाहें
Indian Girl Wear Saree on Chinese Road: हाल ही में इंस्टाग्राम यूजर वेरॉनिका गोयल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह चीन की सड़कों पर साड़ी पहनकर चलते नजर आ रही हैं.
Indian Girl in Saree Video: भारतीय परंपरा की देश विदेश में तारीफ होती है. यहां तक कि विदेशी पर्यटक भी भारत आकर यहां के ट्रेडिशन को अपनाना चाहते हैं. कई लोग हमारे जैसे ही कपड़े पहनते हैं, हमारी मान्यताओं के हिसाब से शादी करते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़की चीन में भारतीय परंपरा को दिखाते हुए साड़ी पहनकर सड़क पर निकली. वहीं, लोग उसे मुड़-मुड़कर देखने लगे. सोशल मीडिया पर इस वीडियो अब जमकर शेयर किया जा रहा है.
दरअसल, इंस्टाग्राम यूजर वेरॉनिका गोयल (Weronika Goyal) एक ट्रैवल ब्लॉगर हैं. वह पोलैंड की रहने वाली हैं और उन्होंने ईशान गोयल नाम के एक भारतीय शख्स से शादी की है. वह समय समय पर विदेश घूमने जाती हैं और इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव भी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह चीन की सड़कों पर साड़ी पहनकर चलते नजर आ रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "सिर्फ भारत में ही साड़ी क्यों पहनें." वीडियो में देखा जा सकता है कि वह काफी कॉन्फिडेंस में सड़क पर साड़ी पहनकर निकलीं और लोग उन्हें बार-बार मुड़-मुड़कर देख रहे हैं.
View this post on Instagram
कई यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो को देख कई यूजर्स ने अपना रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, "शायद साड़ी पहनना चीन में लीगल हो." वहीं, और यूजर्स ने लिखा, "विदेशों में भारतीय परंपरा की शायद इसलिए भी इतनी तारीफ होती है." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "बस लाइफ में यही कॉन्फिडेंस चाहिए."
ये भी पढ़ें-
Video: चलती स्कूटी पर होली मना रही लड़की मुंह के बल गिरी, होली पर अजीब हरकत का वीडियो वायरल