Trending News: भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) पड़ोसी देश होने के साथ ही एक-दूसरे के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी भी हैं. ऐसे में पाकिस्तान के पत्रकारों (Journalist) को अक्सर ही भारत के खिलाफ जहर उगलते देखा जाता है. फिलहाल इन सभी के बीच एक पाकिस्तानी पत्रकार ऐसे भी हैं जो अपने खास अंदाज के लिए भारत में जाने जाते हैं. जिसे हर कोई चांद नवाब (Chand Nawab) के नाम से जानता है.


सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी पत्रकार चांद नवाब का एक वीडियो काफी वायरल भी हुआ है, जिसमें उन्हें ईद के दौरान छुट्टी पर जा रहे लोगों पर रिपोर्टिंग करते रेलवे स्टेशन पर देखा गया था. इससे मिलता जुलता वाक्या बॉलीवुड फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में इस्तेमाल किया गया था.






चांद नवाब की तरह भुपिंदर सोनी का भी हुआ हाल बेहाल


फिलहाल इन दिनों नोएडा के सेक्टर 93ए में गिराया गया सुपरटेक ट्विन टावर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. जिस दौरान भारी संख्या में मिडिया और लोगों को उसे गिरते देखा गया. इसी दौरान एबीपी न्यूज अनकट के  गिराई गई चांद नवाब की तरह भुपिंदर सोनी को भी पाकिस्तानी पत्रकार चांद नवाब की तरह ही रिपोर्टिंग के लिए जद्दोजहद करते देखा गया.


सुपरटेक ट्विन टावर के सामने हुआ वाक्या


वीडियो में भुपिंदर सोनी लोगों से कैमरे के सामने से हटकर चलने की अपील करते नजर आए, वहीं ज्यादातर लोग उन्हें उनका काम करने भटकाते दिखाई दिए. इस दौरान मजाकिया अंदाज में भुपिंदर सोनी भी पाकिस्तानी पत्रकार चांद नवाब के कैरेक्टर में भी घुसते दिखाई दिए.


बता दें कि रविवार के दिन 28 अगस्त को नोएडा के सेक्टर 93ए में बनी सुपरटेक ट्विन टावर (Noida Supertech Twin Towers Demolished) को बड़ी ही सावधानी के सात 3 हजार 5 सौ किलो से भी ज्यादा विस्फोटक का इस्तेमाल करते हुए गिरा दिया गया. जिसके बाद धूल का बड़ा गुबार आस-पास के इलाके में फैल गया.


इसे भी पढ़ेंः
Trending: किसी पेशेवर की तरह Volleyball खेलता है ये कुत्ता! वायरल वीडियो में देखिए शानदार Skills


Viral Video: शख्स ने Treadmill पर किया गजब का डांस, यूजर्स बोले- ये है प्योर टैलेंट