जापान में नस्लभेद को लेकर भारतीय युवक ने बयां किया दर्द, खूब वायरल हो रहा वीडियो
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक बातचीत को कैद किया गया है, जिसमें ब्लॉगर पूछता है, "जापान में एक भारतीय के रूप में रहना कैसा है?" शख्स का पहला जवाब है, "क्या आप नस्लवादी हैं?"

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को नस्लवाद पर बात करते हुए दिखाया गया है. वीडियो में भारतीय शख्स एक जापानी शख्स को इंटरव्यू देते हुए नजर आ रहा है. उन्होंने कुछ ऐसे खाद्य पदार्थों के बारे में भी बात की जा रही है जिन्हें कुछ प्रवासी खाने से बचते हैं. इस वीडियो ने नेटिजन्स के बीच चर्चा को गर्म कर दिया है.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक बातचीत को कैद किया गया है, जिसमें ब्लॉगर पूछता है, "जापान में एक भारतीय के रूप में रहना कैसा है?" शख्स का पहला जवाब है, "क्या आप नस्लवादी हैं?" फिर वह खुद के लिए खाना पकाने और एक फेमस जापानी डिश पर निर्भर रहने के बारे में बात करने लगता है. वीडियो में आगे, भारतीय शख्स उन उदाहरणों को शेयर करता है, जब उसे नस्लवाद का सामना करना पड़ा.
जापान में भारतीय शख्स ने फेस किया Racism
शख्स ने ट्रेन में एक घटना को याद करते हुए, जहां उसने बताया कि कैसे स्टूडेंट्स के एक ग्रुप ने उसका सभी के सामने मजाक बनाया. इसके अलावा एक बुजुर्ग शख्स ने भी उसे जानबूझकर धक्का दिया और उससे झगड़ने की कोशिश की. शख्स ने कहा कि "ट्रेन में एक बार मैं कुछ बोल भी नहीं रहा था, लेकिन हाई स्कूल की कुछ लड़कियां जोर-जोर से हंस रही थीं. हालांकि मैंने उनसे कुछ नहीं कहा, लेकिन उनमें से एक ने मुझे चुप रहने को कहा. मैं ऐसा शख्स हूं जो ऐसी बातों को अनदेखा नहीं कर सकता. तो मैंने सीधा उनके मुंह पर कहा... 'ओह, क्या तुम अभी नस्लवादी हो रहे हो?'
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: रुई और सफेद रेत से बना स्नो विलेज देख लगी पर्यटकों की भीड़, पोल खुलने पर हुआ जमकर बवाल, देखें वीडियो
यूजर्स ने मिलाई हां में हां
इस इंटरव्यू ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी, जिसमें कई यूजर जापान में बाहरी शख्स के रूप में रहते हुए इसी तरह की परिस्थितियों से गुजरने के बारे में बातें कर रहे थे. उनमें से एक ने शेयर किया, "मेरे साथ भी ऐसा ही अनुभव हुआ, कम से कम तीन बार मेरे कंधे पर जोरदार टक्कर लगी और सड़क पर मुझे नस्लभेदी टिप्पणी की गई." "मैं भी जापान में रहने वाला एक भारतीय हूं. मैं जानता हूं कि भाई, आप कैसा महसूस करते हैं."
यह भी पढ़ें: स्पैम कॉल समझकर काटता रहा शख्स! एक महीने बाद सच्चाई पता चली तो दीवार पर दे मारा सिर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
