Turkish Ice Cream Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन नए-नए वीडियोज़ वायरल होते हैं. इन वायरल वीडियोज़ का हर कोई लुत्फ उठाता है. वायरल वीडियोज़ में एक सेगमेंट ‘टर्किश आइसक्रीम’ (Turkish Ice Cream) का भी है. आपने ये शब्द तो जरूर होगा. टर्किश आइसक्रीम (Turkish Ice Cream) से जुड़े वीडियोज़ भी आपने इंटरनेट पर खूब देखे होंगे. अक्सर यही होता है कि टर्किश आइसक्रीम बेचने वाला व्यक्ति आसानी से ग्राहक को आइसक्रीम नहीं देता, बल्कि उसके मजे लेता है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है.
सोशल मीडिया (Social Media) पर टर्किश आइसक्रीम के वायरल वीडियोज़ में हमने कई बार ये देखा है कि ग्राहकों के सब्र का बांध टूट जाता है और वह गुस्सा तक हो जाते हैं. लेकिन इसके बावजूद आइसक्रीम बेचने वाले का तरीका नहीं बदलता और वो मज़े लेना जारी रखता. आखिर ये उनका अपना तरीका जो होता है, लेकिन वायरल हो रहे वीडियो में टर्किश आइसक्रीम बेच रहे वेंडर के साथ ही खेला हो गया.
वेंडर को मिली करारी शिकस्त
इस वायरल वीडियो (Viral Video)में आप देख सकते हैं कि टर्किश आइसक्रीम वेंडर ग्राहक के सामने अपनी तकनीक का नमूना पेश करने ही जाता है कि उसका दांव उसी पर उल्टा पड़ जाता है. जैसे ही वेंडर आइसक्रीम देने वाली स्टिक को ग्राहक के आगे करता है, तो ग्राहक पूरी आइसक्रीम पर ही झपट्टा मारता है और चलता बनता है.
ग्राहक के इस आत्मविश्वास को देख हर कोई हैरान है. क्योंकि ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि टर्किश आइसक्रीम बेचने वाले वेंडर को उसी के खेल में ऐसी शिकस्त मिले, लेकिन यहां तो वही हुआ. इस वीडियो को जैसे ही सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया ये तुरंत वायरल हो गया.
वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram)पर rvcjinsta ने शेयर किया है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक 2 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. इसी के साथ लोग लगातार वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- देसी लोगों के साथ पंगा नहीं लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Viral Video: बाइक पर बैठे शख्स को रौंदने वाली थी JCB, फिर जो हुआ वो आप खुद देखिए
ये भी पढ़ें- Funny Video: मासूम बच्चे ने चाट लिया आम का आचार, लोग बोले- Cuteness Overloaded