Video: दूल्हे ने कर दी साली से ऐसी डिमांड कि शरम से पानी-पानी हो गए घरवाले, किसी ने वीडियो भी बना लिया
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक शादी समारोह का मजाकिया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें छंद सुनाने की रस्म के दौरान जीजा अपनी साली से 5 किस देने की बात कहते देखा जा रहा है.
Viral Wedding Video: इन दिनों शादियों का सीजन काफी तेजी है. ऐसे में सोशल मीडिया पर आए दिन शादियों से रिलेटेड वीडियो काफी तेजी से वायरल होते देखे जा रहे हैं. जिनमें हैरतअंगेज अंदाज में शादी के मंडप में एंट्री कर रहे दूल्हे और दुल्हन से लेकर शादी में डांस कर रहे बाराती नजर आ रहे हैं. ऐसे में एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें शादी के बाद एक जीजा अपने ससूराल वालें से अजूबोगरीब मांग करते देखा जा रहा है.
दरअसल शादियों के दौरान लोगों की निगाह में रहने वाले दूल्हा और दुल्हन के बाद सबसे ज्यादा अगर कोई सुर्खियां बटोरता है तो वह दूल्हे की सालियां होती हैं. जो शादी के दौरान जूता चुराने की रस्म से लेकर जीजा के साथ मजाक करती भी नजर आती हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो में एक दूल्हा शादी के मंडप पर छंद पकाई रस्म के दौरान सभी को हैरान करते देखा जा रहा है.
View this post on Instagram
जीजा ने साली से की 5 पप्पी की डिमांड
शादियों के दौरान कई तरह की रस्में होती हैं. जिनमें से कुछ रस्मों में थोड़ा-बहुत मस्ती और मजाक भी होते देखा जाता है. इन्हीं रस्मों छंद पकाई भी एक खास रस्म है. वीडियो में देखा जा रहा है कि जैसे ही दूल्हे की सास उसे छंद सुनाने के लिए कहती है. तो वह छंद सुनाते हुए कहता है कि 'छंद पकाइया-छंद पकाइया, छंद के ऊपर ताली, अगला छंत तब सुनाऊंगा. जब 5 पप्पी देगी साली.'
वीडियो को मिले 2 मिलियन व्यूज
दूल्हे के इतना कहते ही वहां मौजूद सभी लोग सकते में आ जाते हैं और सभी के चेहरे पर हंसी आ जाती है. इसी दौरान साली का चेहरा देखने लायक होता है, जिसके चेहरे पर हवाइयां उड़ते देखी जा सकती हैं. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देख यूजर्स लगातार इस पर फनी कमेंट करते नजर आ रहे हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 2.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज और एक लाख 56 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं.
यह भी पढ़ेंः
झूमर पर खड़े होकर दुल्हन शादी में ऐसे आई कि देखते रह गए मेहमान, आप भी देखें सबसे अलग एंट्री