Trending: ट्रेन रद्द होने पर भारतीय रेलवे ने कॉलेज छात्र के लिए बुक की कैब, जानिए क्या है पूरा मामला
Indian Railway: भारतीय रेलवे ने एक बार फिर दिखा दिया वह अपने हर एक यात्री को महत्व देता है. रेलवे ने ट्रेन कैंसिल होने के बाद एक छात्र के लिए एकता नगर से वडोदरा तक के लिए कैब बुक की.
Indian Railways Books Cab: हमारी दुनिया उम्मीद और विश्वास पर कायम है. वहीं अगर उम्मीद खत्म हो जाए और उसी दौरान किसी से मदद मिल जाए तो इससे बड़ी कोई दूसरी खुशी नहीं हो सकती. ऐसा ही कुछ हुआ गुजरात (Gujarat) के एक इंजीनियरिंग के छात्र (Engineering Stundent) के साथ.
दरअसल, एकता नगर (Ekta Nagar) से वडोदरा (Vadodara) जाने वाली उसकी ट्रेन कैंसिल (Train Cancelled) हो गई और भारतीय रेलवे मदद के लिए आगे आई. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने मामले को गंभीरता से लिया और सत्यम गढ़वी (Satyam Gadhvi) नाम के युवक के लिए एक कैब बुक कर दी, ताकि वह वडोदरा से चेन्नई (Vadodara to Chennai) के लिए अपनी ट्रेन पकड़ सके.
पश्चिम रेलवे के चाँदोद - एकता नगर रेल खंड के क्षतिग्रस्त होने के कारण रेल यातायात बंद होने से 20920 एकतानगर- एमजीआर चेन्नई सेंट्रल के एकता नगर - वडोदरा के बीच निरस्त होने के कारण इस ट्रेन के एकतानगर से एकमात्र यात्री को कार से वडोदरा पहुँचाया गया @WesternRly @RailMinIndia pic.twitter.com/6kzLaxCYwu
— DRM Vadodara (@DRMBRCWR) July 13, 2022
बारिश के कारण ट्रेन हुई कैंसिल
इस पूरे मामले के बारे में खुद सत्यम गढ़वी ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि उनको अपने कॉलेज आईआईटी मद्रास (IIT Madras) जाना था. इसके लिए उन्होंने एकता नगर से वडोदरा के लिए एक ट्रेन बुक की थी जो बारिश के कारण पटरियों पर पानी भर जाने की वजह से कैंसिल हो गई थी.
बताया गया कि भारतीय रेलवे ने इस छात्र की मदद करने का निर्णय लिया. रेलवे ने सत्यम गढ़वी के लिए एकता नगर से वडोदरा के लिए कैब बुक (Railway Books Cab For Student) की, ताकि वह वहां से चेन्नई जा सके. सत्यम ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश शेयर किया और उनकी मदद करने के लिए अधिकारियों को धन्यवाद दिया.
सत्यम गढ़वी ने क्या कुछ कहा?
उन्होने कहा, 'आज, मैं अपनी यात्रा को सफल बनाने के लिए एकता नगर और वडोदरा के पूरे रेलवे विभाग का बहुत आभारी हूं. मैंने जो ट्रेन बुक की थी, उसे एकता नगर से 9:15 बजे प्रस्थान करना था, लेकिन बारिश के कारण पटरियों पर पानी भर जाने की वजह से आखिरी समय में ट्रेन रद्द कर दी गई.'
सत्यम गढ़वी ने आगे कहा, 'ट्रेन रद्द होने के बाद एकता नगर के सहयोगी स्टाफ ने मेरे लिए एक कैब बुक कर दी. उन्होंने दिखाया कि वे रेलवे के प्रत्येक यात्री को कितना महत्व देते हैं. ड्राइवर अच्छा था. उन्होंने वडोदरा से ट्रेन पकड़ने को एक चुनौती के रूप में लिया.'
ये भी पढ़ें- Viral Video: स्विमिंग पूल में गिरते-गिरते बचा शख्स, मगर हाथ से नहीं छूटा मोबाइल फोन
ये भी पढ़ें- Bengaluru: प्लेटफॉर्म से फिसलकर पटरियों पर गिरा शख्स, RPF जवानों ने दौड़कर बचाई जान